भाजपा ने किया प्रदेश चुनाव समिति का गठन, 15 नेताओं को मिली खास जिम्मेदारी, देखिए लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बड़ी तैयारी करते हुए प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है. इसमें कुल 15 नेताओं को खास जिम्मेदारी मिली है जबकि कुल 19 सदस्य लोग शामिल हैं.

BJP state election committee
BJP state election committee- फोटो : news4nation

Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश चुनाव समिति में कुल 15 नेताओं को जगह दी है जबकि पदेन सदस्य के रूप में एक और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में तीन लोगों को शामिल किया गया है. इस प्रकार कुल 19 नेताओं की टीम तय की गई है जो प्रदेश चुनाव समिति के रूप में विधानसभा चुनावों के लिए काम करेगी. 

 

प्रदेश चुनाव समिति में डा० दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, नन्दकिशोर यादव, नित्यानन्द राय, मंगल पाण्डेय, डॉ संजय जायसवाल, भीखूभाई दलसानिया,  रविशंकर प्रसाद, रेणु देवी, प्रेम कुमार, जनक चमार, प्रेम रंजन पटेल का नाम शामिल है. वहीं पदेन सदस्य के तहत धर्मशीला गुप्ता को जगह मिली है. साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश और नागेन्द्र जी. का नाम शमिल है.

गौरतलब है कि बिहार में भाजपा एनडीए के हिस्सा है. एनडीए में भाजपा के साथ ही जदयू, लोजपा (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा शामिल है. प्रदेश चुनाव समिति अब भाजपा के लिए चुनाव अभियानों का काम देखेगी.