कांग्रेस मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़-हमले पर भड़के राजेश राम, बीजेपी का दलित समाज के प्रति घृणित मानसिकता उजागर
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हमला किया, इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार हमला बोला है.

Bihar News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर बिहार सरकार के भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के नेतृत्व में हुए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज ऐसे समय में, जब प्रदेश कांग्रेस की कमान बिहार के एक दलित बेटे के हाथ में है, भाजपाइयों द्वारा प्रदेश कार्यालय में घुसकर किया गया हमला और गुNDAगर्दी, दलित समाज के प्रति उनकी घृणित एवं वर्चस्ववादी मानसिकता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रहे दलित, वंचित और पीड़ित समाज के संघर्ष से उनकी नींद उड़ी हुई है। यही कारण है कि वें एक ओर हम दलित–पिछड़ों के वोट काटकर हमारी राजनीतिक ताकत खत्म कर रहे हैं और दूसरी ओर एक दलित के बेटे के नेतृत्व में चल रहे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हमला कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन हम बापू को मानने वाले हैं। अहिंसा और निर्भयता हमारे मूल आदर्श हैं। जब अंग्रेजों की तोपें हमें डरा नहीं सकीं, तो उनके यारों की लाठियों और पत्थरों से भी हम नहीं डरने वाले हैं। दलित समाज के प्रति भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। बिहार की जनता भाजपा के नेतृत्व में चल रहे इस गुNDAराज को करारा जवाब देगी। हमारे कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों को भाजपाई गुंडों ने बर्बर हमला कर घायल किया है ये उनके गोडसेवादी मानसिकता का परिचायक है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी की सभा में अपशब्द बोले जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हमला किया. ईंट-पत्थरबाजी करने के साथ ही जबरन गेट खोलकर लाठी-डंडों से हमला किया गया. इस दौरान तोड़फोड़ भी किया गया.