Bihar Politics: माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार, गांधी मैदान में मौन धरना पर बैठे बीजेपी नेता, राहुल का भारी विरोध

Bihar Politics: पटना के गांधी मैदान में बीजेपी नेता मौन धरना पर बैठे हैं। राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की माँ को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है।

भाजपा का मौन धरना
भाजपा का मौन धरना- फोटो : reporter

Bihar Politics:  राजधानी पटना के गांधी मैदान में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा है। बीजेपी नेता मौन धरना पर बैठे हैं। बीजेपी राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथों में तख्ती-बैनर लेकर सभी विधायक बैठे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि माँ का अपमान बिहार नहीं सहेगा।

गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन

गांधी मैदान में नितिन नवीन, ऋतुराज सिन्हा, संजय जायसवाल, रामकृपाल यादव सहित बीजेपी के तमाम नेता कार्यकर्ता शामिल है। बैनर में लिखा है कि माँ का अपमान हर भारतीय का अपमान है। वहीं भाजपा नेत्रियों ने हाथों में माँ तेरे सम्मान में बिहार की बेटियां मैदान में का तख्ती लिए बैठी हैं। गांधी मैदान में सभी नेता-कार्यकर्ता मौन धरना पर बैठे हुए हैं। 

भाजपा का मौन धरना

मालूम हो कि बीते दिन भी बीजेपी कार्याकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस के विरोध धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पार्टी के नेताओं औऱ कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त बवाल देखने को मिला। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को संभाला। वहीं आज एक बार फिर बीजेपी नेताओं ने गांधी मैदान में इसका विरोध किया है। 

मांफी मांगे कांग्रेस-राजद

इस मामले में भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि, पीएम मोदी की माता जी को माँ की गाली, मंच से गोली देना, बिहार को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी औऱ तेजस्वी यादव की भी माता है हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अगर उन्हें लगता है कि कुछ गलत हुआ है तो वो मांफी मांगे। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल-तेजस्वी माफी मांगकर मामले को खत्म करें।  

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट