Bihar politcs - बीजेपी विश्व गुरू बनने जा रही थी, अमेरिका ने उनके मुंह पर टैरिफ लगा दिया, भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, पीएम मोदी की मां पर कह दी बड़ी बात

Bihar politcs - पटना आए अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग के साथ एसआईआर के बहाने वोट देने का अधिकार छीनना चाहती है।

Bihar politcs - बीजेपी विश्व गुरू बनने जा रही थी, अमेरिका ने

Patna - वोट अधिकार यात्रा के समापन  के बाद पटना पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह वही बीजेपी है, जो खुद को विश्व गुरू बनाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन अमेरिका ने उनके मुंह पर टैरिफ लगा दिया है। हालांकि उन्होंने  कहा कि अमेरिका के साथ संबंध अच्छे हों इसका वकालत किया है।

पीएम मोदी की मां पर बोले

दो दिन पहले पीएम मोदी की दिवंगत मां पर दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रधानमंत्री हो या किसी भी महिला या मां के खिलाफ नहीं बोल सकते हैं। यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव एसआईआर को लेकर है। 

अखिलेश ने कहा कि एसआईआर के बहाने यह वोट की डकैती करना चाहते हैं। आखिर एसआईआर क्यों। आज एसआईआर के जरिए वोट देने का अधिकार छीन लेना चाहते  हैं। कल जाति प्रमाण पत्र और फिर राशन कार्ड छीन लेंगे। लोगों को सड़क पर लाएंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के पीठ पर बैठकर चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव आयोग जुगाड़ आयोग हो चुका है और चोरी पर चोरी कर रहा है उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने लूट अच्छी है। जहां भाजपा को 36 पर्सेंट वोट आता था। वहां 70% से अधिक वोट आ गया। कह सकते हैं कि वर्दी पहन करके वोट डलवाए गए लेकिन लोगों ने वहां जागरूक होकर वोट किया। आयोग, अधिकारी और सरकार की जो तिगड़ी है की 11 है इसको खत्म करने का काम हम लोग करेंगे। 

मुद्दे से   भटकाने  की कोशिश

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का मुख्य मकसद जरुरी मुद्दे से भटकाने का  है। चाहे, रोजगार, पलायन, किसानों के आए दुगनी करने का हो, वह नहीं चाहते कि लोग इस पर बात करें। यूपी में किसानों का आय दोगुना नहीं हुआ। यहां भी यही बात कर रहे हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बधाई देता हूं राहुल गांधी को तेजस्वी यादव को इन्होंने वोट अधिकार यात्रा निकाली है और बिहार की यह आवाज पूरे भारत में जाएगी और लोगों को इन लोगों ने जागरूक किया है। 

नीतीश को अलग कर देगी बीजेपी

 यह सवाल पूछे जाने पर की क्या नीतीश कुमार को भाजपा चुनाव के बाद सरकार मुख्यमंत्री बनेगी उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो।