Bihar Politics : बिहार चुनाव में बेटिकट होने के बाद भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा, कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक, एनडीए के विरोध का लिया निर्णय

Bihar Politics : बेटिकट होने के बाद बीजेपी विधायक ने एनडीए के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और गठबंधन के विरोध का फैसला किया है.....पढ़िए आगे

Bihar Politics : बिहार चुनाव में बेटिकट होने के बाद भाजपा वि
भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा - फोटो : HIMANSHU

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों प्रमुख गठबंधनों में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में, पूर्वी चंपारण जिले की गोविंदगंज विधानसभा सीट से सिटिंग भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी ने टिकट कटने के बाद पार्टी नेतृत्व और गठबंधन के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है।

बैठक और कार्यकर्ताओं का समर्थन

विधायक सुनील मणि तिवारी ने अरेराज स्थित अपने आवास पर नाराज कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई।विधायक तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में गठबंधन के निर्णय का विरोध करने का फैसला लिया है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विधायक के निर्णय के साथ रहने की शपथ ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, जिसमें "मोदी से बैर नहीं, गठबंधन की खैर नहीं" का नारा प्रमुख रहा, जो गठबंधन के सहयोगी दल को अप्रत्यक्ष चेतावनी थी।

एकजुटता का आह्वान

विधायक ने कार्यकर्ताओं से एकजुटता का परिचय देने को कहा और स्पष्ट किया कि वे किसी भी नेतृत्व के कहने पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को "आगे का खाना छीनने वाले को भी नहीं खाने देने" की प्रण के साथ रहने को कहा, जिससे साफ है कि वे इस सीट पर गठबंधन प्रत्याशी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में हैं।

गठबंधन के खिलाफ विधायक का फैसला

यह बगावत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सीटिंग विधायक होने के बावजूद सुनील मणि तिवारी का टिकट काट दिया गया, या फिर यह सीट गठबंधन के सहयोगी दल के खाते में चली गई। विधायक तिवारी और उनके समर्थकों का यह विरोध बिहार चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों में जारी आंतरिक कलह को दर्शाता है, जहां कई सिटिंग विधायकों को टिकट नहीं मिल पाया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट