पटना पहुँची ‘वन टू चा चा चा’ की स्टारकास्ट: आशुतोष राणा ने महावीर मंदिर में टेका माथा, फैंस से फिल्म देखने की अपील

पटना पहुँची ‘वन टू चा चा चा’ की स्टारकास्ट: आशुतोष राणा ने म

Patna - : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार को राजधानी पटना पहुँचे। मौका था उनकी नई रिलीज फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ का प्रमोशन। शहर के ताज होटल में हुई प्रेस वार्ता और पटना वीमेंस कॉलेज के कार्यक्रम में कलाकारों ने दर्शकों से इस "खुशनुमा पागलपन" वाली फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की भावुक अपील की। 

होटल ताज में सजी सितारों की महफिल

फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना के होटल ताज में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य कलाकार आशुतोष राणा, नायरा एम बनर्जी, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी और अशोक पाठक मौजूद रहे। टीम ने बताया कि 16 जनवरी 2026 से रिलीज हुई यह फिल्म हंसी और पागलपन से भरा एक संपूर्ण फैमिली एंटरटेनर पैकेज है। 

"कन्फ्यूजन ही फिल्म का असली हीरो"

प्रेस वार्ता के दौरान कलाकारों ने फिल्म की कहानी और शूटिंग के अनुभवों को साझा किया। आशुतोष राणा ने कहा कि कॉमेडी के लिए भी उतनी ही मेहनत की जरूरत होती है जितनी गंभीर भूमिकाओं के लिए। वहीं ललित प्रभाकर ने फिल्म को “खुशनुमा पागलपन” करार दिया। अनंत वी जोशी के अनुसार, फिल्म का असली आधार वह कन्फ्यूजन है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगा। 

महावीर मंदिर में दर्शन और वीमेंस कॉलेज में छात्राओं से संवाद

प्रमोशन के दौरान आशुतोष राणा ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिल्म की सफलता की मन्नत मांगी। इसके बाद टीम पटना वीमेंस कॉलेज पहुँची, जहाँ आयोजित ओपन एयर शो में कलाकारों ने छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया और फिल्म की एनर्जेटिक वाइब को उनके बीच साझा किया। 

मजबूत तकनीकी टीम और शानदार संगीत

पेलुसिडार प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने किया है। फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विजेता हर्षवर्धन रमेश्वर का बैकग्राउंड स्कोर और विशाल-शेखर जैसे दिग्गजों का संगीत है। बिजोन दासगुप्ता के प्रोडक्शन डिजाइन और अमोल गोले की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को तकनीकी रूप से भी सशक्त बनाती है।