BPSC 70th Exam: 25 अप्रैल से शुरू होगी BPSC 70वीं मुख्य परीक्षा! 5 दिनों तक 2 शिफ्ट में होगा एग्जाम, 21 हजार अभ्यर्थी लेंगे भाग, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ ले नई गाइडलाइन

BPSC 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी। जानिए परीक्षा की तारीखें, दिशा-निर्देश, प्रवेश पत्र संबंधी जानकारी और साक्षात्कार प्रक्रिया।

 BPSC 70th Exam
BPSC 70th Exam- फोटो : SOCIAL MEDIA

BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 से 30 अप्रैल के बीच करेगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और इसके लिए 21,000 से अधिक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।परीक्षा के माध्यम से 2034 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। मुख्य परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम चयन मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा।

 मुख्य परीक्षा की विषयवार तारीखें

तारीख    विषय

25 अप्रैल    सामान्य हिंदी व निबंध

26 अप्रैल    सामान्य अध्ययन – प्रथम पत्र

28 अप्रैल    सामान्य अध्ययन – द्वितीय पत्र

29 अप्रैल    ऐच्छिक विषय (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित)

30 अप्रैल    ऐच्छिक विषय (वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित)

परीक्षा समय और केंद्र पर रिपोर्टिंग

परीक्षा दो पालियों में होगी:

प्रथम पाली: सुबह 9:30 से 12:30

द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 से 5:00

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटा पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

कैलकुलेटर की अनुमति

इस बार आयोग ने अभ्यर्थियों को गणित, सांख्यिकी और सामान्य अध्ययन जैसे विषयों में सामान्य कैलकुलेटर के प्रयोग की अनुमति दी है। यह निर्णय अभ्यर्थियों की मांग और व्यवहारिक जरूरतों को देखते हुए लिया गया है।

एडमिट कार्ड और फोटो/हस्ताक्षर से संबंधित दिशा-निर्देश

जिन अभ्यर्थियों का फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट है, वे आयोग की वेबसाइट से घोषणा पत्र डाउनलोड कर भरें और उसमें रंगीन फोटो चिपकाएं।इसे राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराना अनिवार्य है।अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

Nsmch

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

परीक्षा केंद्र में मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।

प्रश्न पत्र हल करते समय परीक्षार्थियों को स्पष्ट व सटीक उत्तर देना होगा।

परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर सीधी अयोग्यता और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Editor's Picks