BPSC News: BPSC की बड़ी उपलब्धि, एक साल में आयोग से इतने लाख लोगों को मिली सरकारी नौकरी, जानिए आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल

BPSC News: BPSC ने पिछले साल करीब 1.11 लाख पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की। आयोग से लाखों लोगों को नौकरी मिली.. पढ़िए आगे....

BPSC
BPSC की बड़ी उपलब्धि- फोटो : social media

BPSC News:  बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने पिछले साल 1.11 लाख पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की है। यह BPSC की बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि, बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान नियुक्तियों के मोर्चे पर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। जानकारी अनुसार बीपीएससी ने कुल 1,11,791 पदों पर नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी है। वहीं 2024-25 के लिए 24 से अधिक परीक्षाएं और साक्षात्कार आयोजित किए गए। जिनमें भाग लेने के लिए करीब 9.79 लाख आवेदन प्राप्त हुए और 7.84 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

69वीं संयुक्त परीक्षा में 470 अभ्यर्थी सफल

69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत बिहार प्रशासनिक सेवा एवं समकक्ष पदों के लिए 470, असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के 151, सहायक वास्तुविद के 101, प्रधान शिक्षक के 36,947, प्रधानाध्यापक के 5,974, अध्यापक के 67,110, और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं अन्य समकक्ष पदों पर 1,038 अभ्यर्थियों का चयन कर सरकार को अनुशंसा भेजी गई है।

शैक्षणिक व तकनीकी पदों पर नियुक्तियों की तैयारी तेज

आयोग ने फिजिक्स विषय में सहायक प्राध्यापक के 59 पदों के लिए परिणाम 25 मार्च को जारी करने की घोषणा की है जबकि साक्षात्कार 13 अप्रैल को आयोजित होगा। वहीं राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के 1,711 पदों, आयुर्वेदिक कॉलेजों में 88, तिब्बी मेडिकल कॉलेज में 15, और होम्योपैथिक कॉलेज में 13 पदों पर साक्षात्कार जून में आयोजित किए जाएंगे।

Nsmch

BPSC द्वारा आयोजित आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल-

असिस्टेंट सेक्सन ऑफिसर (41 पद): 13 जुई

एलडीसी परीक्षा (26 पद): 20 जुलाई

खनन विकास पदाधिकारी (15 पद): 9-10 अगस्त

असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर (12 पद): 7 सितंबर

असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट ऑफिसर (285 पद): 27 जुलाई

सहायक अभियंता (568 पद): 21-23 जून

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (47 पद): 3 अगस्त

अर्बन वेलफेयर एंड रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (285 पद): परीक्षा तिथि जल्द घोषित

आयोग की तैयारी और पारदर्शिता

परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जारी परीक्षा कैलेंडर से अभ्यर्थियों को पूर्व योजना के तहत पढ़ाई करने में सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग समय-समय पर परीक्षा की तिथियों को अपडेट करता रहेगा और यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों तक पहुंचाई जाएगी।