Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना में घूसखोरी, 40 जीविका मित्र कर रही थीं खेला, गिरी गाज
Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है। महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने की बात कह कर उनसे पैसे एठें जा रहे हैं। इस मामले बड़ी कार्रवाई की गई है।

बिहार सरकार के द्वारा महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन लिया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं आवेदन कर रही है। केवल जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा ऐसे में जो महिलाएं जीविका से नहीं जुड़ी हैं वो पहले जीविका से जुड़ रही हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आ रही है।
महिला रोजगार योजना के नाम पर घूसखोरी
जानकारी अनुसार महिला रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर घूस मांगा जा रहा है। घूस मांगने के आरोप में 40 जीविका मित्रों पर बड़ी कार्रवाई भी की गई है। शिकायत मिलने के बाद सभी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। ये जीविका मित्र महिलाओं को झांसे में लेकर पैसा ऐंठ रही थी।
पटना सहित यहां की जीविका मित्र बर्खास्त
जानकारी के मुताबिक, बांका, पश्चिम चंपारण और पटना जिले की 3-3 जीविका मित्र, सीतामढ़ी की 4 जीविका मित्र समेत कई जिलों की महिलाएं इस कार्रवाई की जद में आई हैं। जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि इन जीविका मित्रों की बहाली ग्राम संगठन के माध्यम से हुई थी। आरोप है कि वे लाभुक महिलाओं से 500 से 20 हजार रुपये तक की घूस मांग रही थीं ताकि उन्हें योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपये की राशि मिल सके।
3 दिनों में 55 लाख आवेदन
उधर, महिला रोजगार योजना के लिए सिर्फ तीसरे दिन तक ही 55 लाख जीविका दीदियों ने आवेदन किया है। वहीं, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। वहीं सरकार ने साफ किया है कि अगर आपसे इस योजना की लाभ दिलाने के लिए राशि मांगी जाए तो आप शिकायत करें।ट
पंजीकरण हेतु राशि मांगने पर करें शिकायत
ग्रामीण क्षेत्रः जीविका के प्रखंड या जिला कार्यालय/प्रखंड कार्यालय/उप विकास आयुक्त/जिला पदाधिकारी कार्यालय शहरी क्षेत्रः संबंधित नगर निकाय कार्यालय में शिकायत करें। आवेदन निशुल्क करना है।