Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस विभाग में बंपर बहाली, इतने पदों पर होगी नियुक्ति, जानिए कौन कर सकेगा आवेदन

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रोजगार के कई मौके दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब इस विभाग में बंपर बहाली होने जा रही है। 9 अक्टूबर 2025 से 9 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट आवेदक आवेदन कर सकेंगे।

BSSC 379 trainers
BSSC 379 trainers- फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बंपर बहाली की जा रही है। कई विभागों में बंपर बहाली की जा रही है। इसी कड़ी में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) जल्द ही खेल विभाग के अंतर्गत खेल प्रशिक्षक (स्पोर्ट्स ट्रेनर) के 379 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने जा रहा है। 

इस दिन से करें आवेदन 

आयोग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी 9 अक्टूबर 2025 से 9 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए वेतनमान लेवल-6 निर्धारित किया गया है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। 

इनको मिलेगी प्राथमिकता 

वहीं, राष्ट्रीय या राज्य स्तर पर खेल से संबंधित योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, जिन्होंने राष्ट्रीय संस्थान या किसी खेल विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग अथवा स्पोर्ट्स साइंस से संबंधित मान्यता प्राप्त कोर्स पूरा किया है वे भी आवेदन के पात्र होंगे। विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण इस प्रकार तय किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 152 पद, अनुसूचित जाति के लिए 61, अनुसूचित जनजाति के लिए 4, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 68, पिछड़ा वर्ग के लिए 45, पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 11 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 38 पद आरक्षित हैं।

महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षित

महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान के तहत कुल पदों का 35 प्रतिशत आरक्षित रहेगा। इनमें दृष्टिबाधित (VI), श्रवण बाधित (DD), गतिशीलता बाधित (OH) और बौद्धिक/मानसिक दिव्यांगता (MD/MuD) श्रेणियों के लिए 8 पद आरक्षित किए गए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले सभी पात्रता शर्तों, योग्यता मानकों और आरक्षण से संबंधित दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है। बिहार के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। यह भर्ती राज्य में खेल विकास और प्रशिक्षकों की कमी को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।