Budget 2025: बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने बजट में बिहार की बुलंदियों की तस्वीर तैयार कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आठवें बजट में बिहार के विकास की नई पटकथा लिख दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन रखी थी जिसने यह संदेश दिया कि बिहार की संस्कृति और कला को भारतवर्ष में बड़े सम्मान के साथ ग्रहण किया जाने लगा है। 77 मिनटों के बजट भाषण में बिहार का नौ बार नाम लेना और पांच बड़ी घोषणाएं करना यह बतलाने के लिए काफी है कि केंद्र की एनडीए सरकार बिहार से होकर ही देश का विकास करने में लगी है।
बजट में नौकरीपेशा लोगों को 12.75लाख सालाना आय तक टैक्स फ्री तथा सीनियर सिटीजन की टीडीएस सीमा बढ़ाकर एक लाख करना स्वागत भरा क़दम है। डॉ सुमन ने कहा कि विष्णुपद तथा महाबोधि कॉरिडोर के निर्माण और नालंदा पर्यटन के विकास से बिहार पर्यटन के लिए खूब प्रसिद्धि पाएगा।
इसी तरह तीन नये ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण और पटना आईआईटी के विस्तार की घोषणा बिहार के विकास को गति देने वाली सिद्ध होगा।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी तथा मखाना बोर्ड के गठन की घटनाएं बिहार को विकसित बिहार बनाने वाली पहली है। इससे बिहार में युवाओं को बेहतर रोजगार मिलेंगे और किसानों को हरसंभव फायदा होगा।
डॉ सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय वित्त मंत्री के हृदय में बिहार के विकास की संकल्पना की तस्वीर बस्ती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को वह सब दे दिया जिससे बिहार की दशा दिशा बदल जाएगी और प्रदेश विकसित राज्यों में अगली पंक्ति में खड़ा हो जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बिहारवासियों और हम पार्टी की ओर से कोटिश: आभार और ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।
डॉ सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को ध्यान में रखते विकास की गति को तेज करने के लिए बजट में जो घोषणाएं की गई हैं, वह सराहनीय है।