Patna news - भवन निर्माण विभाग ने मुख्य अभियंता तारिणी दास को काम से हटाया, ईडी की छापेमारी बनी वजह
Patna news - भवन निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने मुख्य अभियंता तारिणी दास की संविदा खत्म कर दी गई है। उक्त कार्रवाई ईडी की छापेमारी के बाद की गई है। छापेमारी में तारिणी दास के घर से करोड़ों की संपत्ति मिली थी।

Patna - बड़ी खबर भवन निर्माण विभाग से जुड़ी है, जहां मुख्य अभियंता तारिणी दास को मुख्य अभियंता के पद से हटा दिया गया है। साथ ही उनकी संविदा नियुक्ति को भी रद्द कर दिया गया है। भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तारिणी दास को रिटायरमेंट के बाद भवन निर्माण विभाग में मुख्य इंजीनियर के पद पर संविदा पर नियुक्त किया था। लेकिन नियुक्ति के बाद उन पर बिना अनुमोदन प्राप्त किए निविदा रद्द कर दिया गया। जिस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगे जाने पर भी कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी निर्धाति अवधि से कम समय के लिए बीओक्यू अपलोड करने के आरोप में स्षष्टीकरण की मांग की गई थी। लेकिन उन्होंने इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
ईडी की छापेमारी बनी वजह
इसके अलावा तत्कालिक कारण ईडी की रेड को बताया गया। ईडी की रेड में तारिणी दास के आवास से करोड़ों रुपए मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद अब विभाग ने उनकी संविदा नियुक्ति को रद् कर दिया है।