नीतीश कैबिनेट का 'एक्शन प्लान' तैयार: मंगलवार को बुलाई गई मंत्रियों की महाबैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
नए साल में मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। आगामी 13 जनवरी 2026 को पटना स्थित मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट मंत्रियों की बैठक होगी
Patna - बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, मंत्रिपरिषद की यह बैठक 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी. बैठक का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य के सभी मंत्रियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए सूचना भेज दी गई है.
मुख्य सचिवालय का मंत्रिमंडल कक्ष होगा बैठक का केंद्र
यह उच्चस्तरीय बैठक पटना स्थित मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में संपन्न होगी. सरकार के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में विकास आयुक्त और वित्त विभाग के प्रधान सचिव सहित राज्य के सभी शीर्ष अधिकारियों को बैठक के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सूचना भवन को निर्देश
कैबिनेट बैठक के बाद सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी। इसके लिए निदेशक, सूचना एवं जन संपर्क विभाग से अनुरोध किया गया है कि वे सूचना भवन के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
प्रशासनिक और तकनीकी स्तर पर तैयारियां शुरू
बैठक के सुचारू संचालन के लिए भवन निर्माण विभाग, विद्युत कार्य प्रभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को भी सक्रिय कर दिया गया है. सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सचिवालय के पुलिस उपाधीक्षक और केयर टेकर को भी प्रतिलिपि भेजकर सचेत किया गया है ताकि बैठक के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा न आए.
इन अधिकारियों को भेजी गई है सूचना
बैठक की सूचना राज्यपाल के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को प्रेषित की गई है. इसके अलावा पटना के विद्युत आपूर्ति उपक्रम (PESU) और अन्य संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.