Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश, विपक्ष का भारी हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने CAG रिपोर्ट पेश की. उन्होंने भारत के संविधान के अनुच्छेद 151(2) के तहत, भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) द्वारा बिहार सरकार के 31 मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष 2021-22 का प्रतिवेदन सदन की मेज पर रखा. इसे सर्वसम्मति से सदन में पारित किया गया.
हालांकि बाद में आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के भारी शोरगुल हंगामे के कारण स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को राजद विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. राजद सदस्य हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर आए. टी-शर्ट पर बीजेपी और एनडीए को आरक्षण विरोधी बताने वाले स्लोग्न लिखकर विरोध जताया गया. राजद विधायकों का यह अपनी किस्म का विरोध प्रदर्शन है जिसमें वे नीतीश सरकार को रक्षण विरोधी बता रहे हैं.
राजद विधायकों के टी-शर्ट पर 'तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार की 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल करो, आरक्षण चोर बीजेपी -एनडीए जवाब दो' लिखकर विरोध जताया. राजद के मुकेश रौशन ने कहा कि हमारा विरोध आरक्षण की सीमा बढ़ाने के मामले में नीतीश सरकार का विरोधी रवैया है. इसलिए हमने नारा दिया है,'आरक्षण चोर नीतीश कुमार कुर्सी छोड़'. उन्होंने कहा कि आज सदन के अंदर और बाहर सब जगह इसे लेकर विरोध होगा. हम सीएम नीतीश से मांग करते हैं कि वे केंद्र सरकार से बिहार के मुद्दे पर उसी तरह बार्गेन करें जैसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने किया है.