Bihar News : कार्मेल हाई स्कूल, पटना के प्री-प्राइमरी सेक्शन में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
Bihar News : पटना के कारमेल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया......पढ़िए आगे
PATNA : कार्मेल हाई स्कूल, पटना के प्री-प्राइमरी सेक्शन में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आत्मविश्वास, जोश और रचनात्मकता से भरपूर प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रंगारंग कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया और उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम की समन्वयक सिस्टर लिली ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
प्रत्येक प्रस्तुति को दर्शकों से भरपूर तालियां मिलीं, जिससे बच्चों का उत्साह और बढ़ा। मुख्य अतिथि के रूप में विंग कमांडर हेमंत कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सिस्टर मृदुला एसी सहित अन्य सिस्टर्स एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से यह वार्षिक उत्सव अत्यंत सफल और यादगार बन गया।