CBI Raid : पटना में सीबीआई की टीम ने NHAI जीएम को 15 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, 1.18 करोड़ रुपए किया बरामद

CBI Raid : पटना में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने हाईवे के ठेके में धांधली का खुलासा करते हुए NHAI के जीएम को 15 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है....पढ़िए आगे

CBI Raid : पटना में सीबीआई की टीम ने NHAI जीएम को 15 लाख रूप
NHAI के जीएम गिरफ्तार - फोटो : social media

PATNA : पटना में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे के ठेके में भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक को 15 लाख की रिश्वत लेते हुए CBI ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस मामले में एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। CBI की स्पेशल टीम ने शनिवार (22 मार्च 2025) को एक ट्रैप ऑपरेशन के तहत ये कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने पटना, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया और रांची में छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये कैश और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए।

दरअसल CBI ने 22 मार्च को 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिनमें छह सरकारी अधिकारी, एक निजी कंपनी और चार निजी प्रतिनिधि शामिल थे। इनपर आरोप है की NHAI के अधिकारी और प्राइवेट कंपनी के लोग ठेके के भुगतान पास कराने के लिए रिश्वत ले रहे थे। 15 लाख रुपये की रिश्वत पटना में NHAI के GM को दी जानी थी। जैसे ही प्राइवेट कंपनी के GM ने रिश्वत की रकम सौंपी, CBI ने ट्रैप बिछाकर NHAI के GM और रिश्वत देने वाले अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। 

इसके बाद CBI की टीम ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में एक साथ छापेमारी की। जहाँ 1.18 करोड़ रुपये कैश जब्त किये गए हैं। वहीँ कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज भी सीबीआई की टीम ने बरामद किया है। 

अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks