वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में फेंकने की बात करने वाले तेजस्वी पर भड़के चक्रपाणि महाराज, बिहार विधानसभा चुनाव में इस दल की जीत पर की भविष्यवाणी

बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने बड़ा सियासी संकेत देते हुए बताया है की किस दल की सरकार बनेगी. वहीं तेजस्वी यादव पर भी उन्होंने जोरदार प्रहार किया.

Chakrapani Maharaj
Chakrapani Maharaj- फोटो : news4nation

Bihar News : हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है.  उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वक्फ का विरोध करना संविधान का विरोध करना है. वक्फ के नाम पर भू माफिया को ऐसे अधिकार दे दिया गया जो भस्मासुर बन गया. अब भस्मासुर को संविधान के दायरे में लाने के लिए वक्फ संशोधन बिल बना है. अगर कोई एतराज जता रहा है तो उसकी भावना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा की पाकिस्तान- बांग्लादेश जैसे जो भारत देश का दुश्मन है वो कभी चाहेगा नहीं कि देश में किसी तरह की शांति हो. किसी भी तरीके के अच्छे नियम कानून बन सके. वक्फ कानून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के लिए बड़ी चिंता को समाप्त करने वाला बताते हुए उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि  विपक्ष मुस्लिम तुष्टिकरण करने में पागल हो गया है. विपक्ष का तुष्टिकरण का यह रवैया पेड़ के उसी साख को काटने जैसा है जिस पर वह बैठे हैं.  


तेजस्वी यादव ने किया नाउम्मीद 

वहीं राजद के तेजस्वी यादव द्वारा सरकार में आने पर वक्फ संशोधन बिल को कूड़ेदान में डाल देंगे इस सवाल पर चक्रपाणि महाराज ने कहा कि तेजस्वी यादव से हमारी बड़ी आशा थी. तेजस्वी युवा हैं हमें लगा कि इनसे उम्मीदें जगेगी युवाओं को सही दिशा देंगे लेकिन समस्या है कि अपने पिता के रास्ते पर ही चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब लोगों का मिजाज बदल चुका है. अब लोग जाति में नहीं बंटना चाहते हैं. अब राष्ट्र की बात करते हैं. सनातन की बात करते हैं. ये राम मंदिर बनने के बाद वाला भारत है इसलिए तेजस्वी इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी के राम मंदिर नहीं जाने लेकिन घूम घूमकर इफ्तारी करने को उनकी तुष्टीकरण की राजनीति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण वाली राजनीति से लोग पीड़ित हो चुके हैं. इससे न तो मुसलमान का विकास हुआ न हिंदू का. इसेसे सिर्फ हिंसा और दंगे मिले हैं.


तुष्टीकरण की राजनीति में हो जाएंगे खत्म 

उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव को सुझाव देते हुए कहा कि अब तो  मोबाइल फोन भी 2G से 6G पहुंच गया लेकिन तेजस्वी यादव 2G में पड़े हुए हैं. लालू यादव की तरह तेजस्वी के भी सिर्फ मुस्लिम और हिंदू की राजनीति में फंस कर रह जाने पर उन्होंने गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी राष्ट्रवाद का समर्थन कर रहे हैं इसलिए बीजेपी 4G 5G 10g पर पहुंच गई और तेजस्वी यादव, राहुल गांधी जैसे नेता 2G पर पड़े हुए हैं. इनकी मुस्लिम तुष्टिकरण और इफ्तारी पार्टी में ये लोग खत्म हो जाएंगे.  

Nsmch


पश्चिम बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन 

ममता बनर्जी के बयान और मुर्शिदाबाद घटना पर चक्रपाणि महाराज ने कहा कि आज दुबई में भी भव्य मंदिर बन रहा है. वहां सभी जातियों के लोगों ने सहयोगसे मंदिर बना. लेकिन मुर्शिदाबाद को मरघट भूमि बना दिया है. इसमें पूरा दोष वहां के मुख्यमंत्री और कट्टरपंथियो का है. पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटना को बढ़ावा देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं बिहार की धरती को बहुत पवित्र धरती बताते हुए उन्होंने कहा कि यह संत ऋषि मुनियों तपस्वियों क्रांतिकारीयों की धरती है. यहां से हमेशा से परिवर्तन हुआ है परिवर्तन की आगाज हमेशा से यही से शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा कार्यक्रम बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हिंदू स्वाभिमान सम्मेलन है. उसमें प्रस्ताव पास कराना है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. वहां सेना उतरा जाए. वहां के हिंदुओं की रक्षा की जाए. मुर्शिदाबाद में जो हिंदुओं पर अन्याय और अत्याचार हो रहा है उसकी भरपाई की जाए ताकि पूरा देश दुनिया में और कहीं नहीं इस तरह की घटना नहीं हो.  


बिहार में बनेगी राष्ट्रवादी सरकार 

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चक्रपाणि महाराज ने कहा कि जो राष्ट्रवादी होगा, बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को सम्मान करेगा उसी की बिहार में सरकार बनेगी. बिहार अब जाति में बटने वाला नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी की जाति गणना कराने की मांग पर भी आपत्ति जताई. इसे राहुल की सियासी चाल कहा जिससे देश में जाति में और अधिक बंटेगा.  उन्होंने कहा की इस प्रकार की मांग हिंदुओं में फूट डालो राज करो की  दोहरी नीति है. यह बिल्कुल गलत है.हिंदू पूरी तरह से जाग चुका है और उसके साथ पूरे देशवासी राष्ट्रभक्ति जो है किसी भी वर्ग किसी भी मान्यता के हो सरकार राष्ट्रवादीकी बनेगी.  

वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks