Bihar Politics: चिराग पासवान माँ के साथ पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा, चुनावी जीत के बाद टेका मत्था, लंगर भी खाई

Bihar Politics: चिराग पासवान अपनी माँ के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने मत्था टेका। चिराग पासवान ने गुरुद्वारा में लंगर भी खाया। चिराग पूरे परिवार के साथ गुरुद्वारा पहुंचे थे।

चिराग पासवान
गुरुद्वारा में चिराग - फोटो : News4nation

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान रविवार को अपनी मां के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका और बिहार में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। पटनासिटी स्थित ऐतिहासिक पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर चिराग पासवान ने चुनावी जीत को जनता का आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार लोजपा रामविलास पर भरोसा दिखाया है और पार्टी ने 19 सीटों पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है।

चिराग ने गुरुद्वारा में टेका मत्था 

चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद चिराग पासवान पहली बार अपनी मां के साथ सार्वजनिक रूप से दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु घर में हाजिरी लगाई और राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना की। गुरुद्वारा परिसर में चिराग के आगमन के दौरान समर्थकों और श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।

चिराग का बयान 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि काफी समय से मेरी और मेरे परिवार की इच्छा थी कि मैं पूरे परिवार के साथ यहां आकर मत्था टेकूं। आज हम पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं। आज जब गुरू महाराज के आशीर्वाद से मुझे, मेरे परिवार और मेरी पार्टी को इतनी खुशी मिली है, तो मैं उनका धन्यवाद करने आया हूं।

बिहार के लिए की कामना 

गौरतलब हो कि कुल 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे हालांकि एक प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने के कारण 28 सीटों पर उनके उम्मीवार लड़े और कुल 19 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करायी है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान रविवार की सुबह पूरे परिवार के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा के दरबार साहिब में पहुंच कर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी की पूजा अर्चना की है। इस दौरान गुरुद्वारा के ग्रंथी ने उन्हें सिरोपा भेंट किया। केन्द्रीय मंत्री ने गुरूद्वारे में मत्था टेका और पार्टी और बिहार के विकास की कामना की।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट