Bihar News: चिराग पासवान के नेता पर जानलेवा हमला, राजद नेता पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

चिराग पासवान
लोजपा(रा) नेता पर जानलेवा हमला - फोटो : social media

Bihar News:  पटना जिले के दानापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कला संस्कृति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अभिनव कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि इस हमले के पीछे राजद से जुड़े दबंग नेताओं का हाथ है। चिराग के नेता ने राजद नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल लोजपा(रा) के नेता की स्थिति गंभीर है। 

लोजपा(रा) नेता पर जानलेवा हमला 

जानकारी के अनुसार, लोजपा(रा) नेता अभिनव कुमार और राजद से जुड़े उदय और उमेश के बीच पिछले कई दिनों से आपसी रंजिश चल रही थी। गुरुवार रात दानापुर के रैंबो क्लब दुर्गा पूजा पंडाल में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद, जब अभिनव कुमार दुर्गा पूजा पंडाल के बगल में स्थित आमंत्रण हाल में बैठे थे तो आरोप है कि उदय और उमेश के परिवार के लोग वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें बंदूक की बट से गंभीर रूप से घायल कर दिया।

नेता की हालात गंभीर

अभिनव कुमार को सबसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है और इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

राजद नेता पर आरोप

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में सियासी हलचल तेज है। नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं नेता के बीच भी खींचातानी शुरु हो गई है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि चिराग पासवान के नेता पर जानलेवा हमला किया गया है और आरोप राजद नेता पर लगा है।