Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की माँ का जन्मदिन आज, खास अंदाज में दी बधाई, जानिए क्यों हुए भावुक

Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी माँ को जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। साथ ही उन्होंने अपनी माँ को अपनी ताकत बताई है। जानिए चिराग पासवान ने माँ की जन्मदिन पर क्या कुछ कहा है....

चिराह पासवान रीना पासवान
चिराग पासवान की खास बधाई- फोटो : social media

Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की माँ का आज जन्मदिन है। चिराग पासवान ने खास अंदाज में अपनी माँ को जन्मदिन की बधाई दी है। चिराग पासवान अपनी माँ को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक भी हुए। साथ ही उन्होंने अपनी माँ को अपनी शक्ति बताया। चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर माँ को जन्मदिन की बधाई दी है। साथ ही एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा किया है जिसमें वो अपनी माँ को गले लगाए हुए हैं। वहीं पीछे में चिराग पासवान के पिता यानी दिवंगत रामविलास पासवान की तस्वीर लगी है। 

माँ को जन्मदिन की दी बधाई

चिराग पासावन ने माँ को जन्मदिन विश करते हुए लिखा कि," हैप्पी बर्थडे मॉम " उन्होंने आगे लिखा कि, "मैंने वादा किया था कि जो कुछ भी आपने मेरे लिए खोया है, वो सब लौटाऊंगा। आज आपके जन्मदिन पर—अपना सब कुछ आपके चरणों में समर्पित करता हूं। मेरी मां - मेरी शक्ति"। चिराग पासवान ने कहीं ना कहीं उनके और उनके चाचा के बीच हुए मतभेद को लेकर भी जिक्र किया है। 

पिता की मौत के बाद सब कुछ छूटा 

मालूम हो कि, चिराग पासावन के पिता की मौत के बाद ना सिर्फ उनके पिता की पार्टी टूट गई बल्कि उनका परिवार भी टूट गया। उनके चाचा ने अलग पार्टी बना ली। चिराग से अपने पिता का पार्टी कार्यालय छूट गया, पिता का परंपरागत सीट भी छूट गया। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की ओर से चिराग को पांच सीटें मिली। जिसमें से पांचों सीट पर उनके उम्मीदवार जीते। चिराग पासवान के पिता की परंपरागत सीट हाजीपुर भी उन्हें मिल गया साथ ही उनके पिता का कार्यलय भी अब चिराग के पास है। ऐसे में आज अपनी माँ की जन्मदिन पर चिराग ने भावुक होने के साथ ही इस बात पर गर्व भी जताया है कि उन्होंने अपनी माँ को किया हुआ वादा पूरा किया है। 

कौन है चिराग पासवान की माँ 

चिराग पासवान की माँ का नाम रीना पासवान है। चिराग पासवान ने रीना पासवान को अपनी माँ को लोकसभा चुनाव का श्रेय दिया। बता दें कि रीना पासवान दिवंगत नेताा रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी हैं। चिराग की माँ बेहद ही खूबसूरत हैं। रामविलास पासवान ने अपनी पहली पत्नी राजकुमारी देवी को तलाक देने के बाद 1983 में रीना से दूसरी शादी की थी। रीना पासवान के पिता का नाम गुरु बचन सिंह है। उनके पिता और रामविलास पासवान अच्छे दोस्त थे। रीना पासवान का नाम पहले रीना शर्मा था हालांकि शादी के बाद उन्होंने अपनी नाम बदल ली। रीना ने अपनी पढ़ाई पूरी कर एयर होस्टेस की नौकरी की। जहां फ्लाइट में ही उनकी मुलाकात रामविलास पासवान से हुई। जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने 1983 में शादी कर ली। रीना और रामविलास पासवान के एक बेटा और एक बेटी हैं।