Bihar assembly election - चिराग पासवान की लोजपा रामविलास ने जारी की पहली लिस्ट, हुलास पांडेय, राजू तिवारी सहित 14 को दिया टिकट
Bihar assembly election - चिराग पासवान की लोजपा रामविलास ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 14 कैंडिडेट का नाम जारी किया है।

Patna - एनडीए में कैंडिडेट की लिस्ट धीरे धीरे सामने आने लगी है। बुधवार को जहां जदयू ने 57 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की। वहीं भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया। वहीं अब चिराग पासवान की लोजपा रामविलास ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 14 कैंडिडेट को टिकट दिया गया है।
जारी लिस्ट में प्रमुख नामों में हुलास पांडेय, राजू तिवारी प्रमुख हैं। जहां राजू तिवारी को गोविंदगंज से टिकट दिया गया है। वहीं हुलास पांडेय ब्रह्मपुर से ताल ठोंकेंगे। इसी तरह सारण के गरखा सीट से चिराग ने सीमांत मृणाल पासवान को मौका दिया है। सीमांत चिराग पासवान के रिश्ते में भांजे हैं। जबकि डेहरी से राजीव रंजन सिंह को मौका दिया गया है.