Bihar politics - बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है? भड़के चिराग ने उठाए सवाल
Bihar politics - चिराग पासवान ने बिहार में लगाकर हो रही हत्याओं को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि समझ से परे है कि पुलिस की जिम्मेदारी क्या है और कितने बिहारियों की ह त्य

Patna - बिहार में जिस तरह हत्याएं हो रही है, उसके बाद न सिर्फ विपक्ष, बल्कि एनडीए गठबंधन की पार्टियों ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। गठबंधन की प्रमुख पार्टी लोजपा रामविलास ने अब खुल कर बिहार में हो रही हत्याओं को लेकर बोलना शुरू कर दिया है।
पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने हो रही हत्याओं पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने पूछा है कि अब और कितने बिहारी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है? जिस तरह से चिराग ने बिहार पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं, उसके बाद नीतीश सरकार को अब जवाब देना मुश्किल हो गया है।
बीती रात पटना में व्यवसायी की हुई थी हत्या
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 11 जुलाई 2025 की रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके में तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना रात लगभग 11 बजे की है जब अज्ञात हमलावरों ने विक्रम झा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। विक्रम झा मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले थे लेकिन पटना में तृष्णा मार्ट नाम से एक लोकप्रिय किराना स्टोर चला रहे थे।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में हत्या के पीछे निम्नलिखित कारणों पर शक जताया जा रहा है, जिसमें पुरानी रंजिश,कारोबार में लेन-देन विवाद गैंगवार या आपराधिक गिरोह की संलिप्तता हो सकती है
यह कोई पहली घटना नहीं है जब पटना में किसी व्यापारी की हत्या हुई हो।पिछले कुछ महीनों में कई हाई-प्रोफाइल घटनाएं हुईं, जैसे गोपाल खेमका की हत्या, रमाकांत यादव पर हमला। इससे स्पष्ट होता है कि पटना में कारोबारी समुदाय अपराधियों के निशाने पर है।