Bihar News: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार के इतने लाख परिवारों को मिलेंगे 2 लाख रुपए, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

Bihar News: सीएम नीतीश ने समृद्धि यात्रा के दौरान एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश ने समस्तीपुर में कहा कि बिहार के 94 लाख परिवारों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही कहा कि 50 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश का ऐलान - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर हैं। सीएम नीतीश की यात्रा आज समस्तीपुर पहुंची है। समस्तीपुर में सीएम नीतीश ने कई अहम घोषणाएं किए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार में हुए विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं को विस्तार से सामने रखा। मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिले में सड़कों, पुलों, बाईपास, पर्यटन स्थलों के विकास और खेल के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा की।

50 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी 

सीएम नीतीश कुमार ने रोजगार के मोर्चे पर सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है, जबकि अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि वृद्ध और दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिससे एक करोड़ से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

94 लाख परिवार को मिलेगा 2 लाख रुपए

मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय गणना में चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये तक की सहायता देने की योजना है, ताकि उन्हें स्वरोजगार और आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके। सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि जीविका दीदियों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख हो गई है और अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की स्थिति बेहद कमजोर थी, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इनमें व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू की गई और बाद में मंदिरों की भी घेराबंदी कराई गई। शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल खोले गए, छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल और पोशाक योजना लागू की गई।

5 लाख से अधिक शिक्षक कार्यरत 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी के माध्यम से 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली हुई है, जबकि 2 लाख 66 हजार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं। अब केवल 73 हजार शिक्षक परीक्षा से वंचित हैं। इस तरह बिहार में कुल 5 लाख 24 हजार शिक्षक कार्यरत हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव का दावा

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम ने कहा कि अब पीएचसी में हर महीने औसतन 11,600 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। पहले राज्य में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। पीएमसीएच में 5400 बेड का आधुनिक अस्पताल बन रहा है और आईजीआईएमएस का विस्तार कर उसकी क्षमता 3000 बेड तक बढ़ाई जा रही है।

सात निश्चय–3 से बदलेगी बिहार की तस्वीर

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सात निश्चय–3 के तहत 2025 से 2030 तक राज्य की तस्वीर बदलने का लक्ष्य है। इसमें प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करना, उद्योगों को बढ़ावा देना, बंद चीनी मिलों को पुनः चालू करना, मखाना, डेयरी और मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करना शामिल है। इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में आदर्श विद्यालय और डिग्री कॉलेज खोलने की भी योजना है।