सीएम नीतीश लेंगे बड़ा फैसला, एक सप्ताह में दूसरी बार होगी मंत्रिमंडल बैठक, 18 जुलाई को सभी मंत्री के साथ होगा फैसला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार कैबिनेट बैठक बुलाई है. 18 जुलाई यानी शुक्रवार को शाम 5 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कई बड़े फैसले होंगे.

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से कई बड़े फैसलों को लेने की तैयारी में है. एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार उन्होंने कैबिनेट बैठक बुलाई है. गुरुवार 18 जुलाई को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. इससे पहले मंगलवार 15 जुलाई को भी कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें राज्य में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की घोषणा के साथ ही कई बड़े निर्णय लिए गए थे. अब एक बार से कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के मौजूदगी में राज्य के लिय कई बड़े फैसले होंगे.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टर स्ट्राक खेलते हुए गुरुवार घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, "हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।" यह घोषणा निश्चित तौर पर आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
अब एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार कैबिनेट बैठक बुलाने का फैसला भी राज्य के लिए बड़ी सौगातों की बारिश देने के तौर पर देखा जा रहा है. इसके पहले मंगलवार को हुई बैठक में कुल 30 एजेंडों को मंजूरी दी गई थी. इसमें अगले 5 सालों, यानी 2025 से 2030 के बीच 1 करोड़ नई नौकरियों और रोजगार के अवसर तैयार करने पर बड़ी घोषणा हुई थी. साथ ही वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन में लगे BLO और BLO सुपरवाइजरों के मानदेय को लेकर भी सालाना मानदेय के अलावा अतिरिक्त 6,000 रुपए दिए जाने की घोषणा हुई थी.
गुरुवार 18 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद शाम 6 बजे प्रेस ब्रीफिंग भी की जाएगी, जिसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी जाएगी. बिहार विधानसभा चुनाव की अगले कुछ सप्ताह में होने वाली घोषणा के पहले राज्य मंत्रिमंडल द्वारा जनता को बड़ी सौगातों को देने में इस कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.