Bihar News : सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताई संवेदना, पीड़ित परिजनों को दो-दो लाख रूपये अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस के दिन सड़क हादसे में बिहार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी तीर्थयात्रा पर निकले थे। घटना पश्चिम बंगाल में हुआ है। इस घटना के बाद सीएम नीतीश ने अनुग्रह राशि का ऐलान किया है....पढ़िए आगे

Bihar News : सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश ने
अनुग्रह राशि का ऐलान - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुयी टक्कर में 11 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बताते चलें की पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर नाला फेरी घाट के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। 

सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं और तीर्थयात्रा पर निकले थे। बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं पाया जिससे बस ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर फंस गए। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।