Bihar Budget : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी किया. विधानसभा स्पीकर नंद किशोर यादव ने पोस्टर लहरा रहे वामदलों के सदस्यों को अपनी जगह बैठने को कहा. वहीं मार्शलों को निर्देश दिया कि नारेबाजी कर रहे विधायकों के हाथों से पोस्टर छीन लें. हालाँकि इसके बाद भी उनकी नारेबाजी जारी रही.
वहीं प्रश्नकाल शुरू रहने के दौरान भी विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी आपत्ति जताई. पहले संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पीकर से अनुरोध किया कि सदन की कार्यवाही नियमावली के तहत हो. हालाँकि उनकी अपील के बाद भी विपक्ष का हंगमा जारी रहा जिसके बाद खुद सीएम नीतीश ने खड़े होकर इसे अनुचित करार दिया. उन्होंने हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को आड़े हाथों लिया. उन्हें शांत होकर अपनी जगह बैठने और सदन की कार्यवाही में सहयोग की अपील की. सीएम नीतीश ने कहा अगर आपको कोई समस्या है तो लिखकर दे दीजिये, हम देखेंगे. क्यों हंगामा का रहे हैं. उसके बाद हंगामा कर रहे सदस्य शांत हो गए.
दरअसल, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन यानी गुरुवार को सरकार सदन में थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी। लंच के बाद इसे वित्तीय कार्य के दौरान पास कराया जाएगा। वहीं विपक्ष पांचवे दिन भी सरकार को घेरने के लिए तैयार है। विपक्ष कानून, बढ़ते अपराध, नौकरी, रोजगार, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। पांचवे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने की संभावना है।
50 हजार करोड़ का होगा सप्लीमेंट्री बजट
वित्त विभाग के मुताबिक, बिहार सरकार का थर्ड सप्लीमेंट्री बजट लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का होगा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पेश करेंगे।