Bihar News: फोटो सीएम नीतीश की और नाम 'नीतीश कुमारी', बिहार में अब मुख्यमंत्री के नाम पर मिला फर्जी आवासीय प्रमाणपत्र का आवेदन

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर का इस्तेमाल कर निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन में फोटो सीएम नीतीश की है और नाम लिखा है नीतीश कुमारी...

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश के साथ साजिश? - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने का मामले इन दिनों तूल पकड़े हुए है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर ही फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में फोटो सीएम नीतीश का है और नाम नीतीश कुमारी लिखा है। दरअसल, सरैया अंचल में मुख्यमंत्री के नाम पर फर्जी आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने का प्रयास किया गया। मामले का खुलासा प्रमाणपत्र सत्यापन के दौरान हुआ, जिसके बाद संबंधित अंचलाधिकारी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।

तस्वीर मुख्यमंत्री की, नाम किसी नीतीश कुमारी 

राजस्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने शिकायत में बताया कि 29 जुलाई को प्रमाणपत्र निबटारा के दौरान उन्होंने पाया कि एक ऑनलाइन आवेदन नीतीश कुमारी, पिता लखन पासवान, माता लकिया देवी के नाम से किया गया था, लेकिन आवेदन में फोटो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगी हुई थी। यह स्पष्ट रूप से एक षड्यंत्रपूर्ण प्रयास था जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

अंचलाधिकारी की शिकायत पर सरैया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। एसआई अनिल कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं जिला प्रशासन ने मामला गंभीर मानते हुए साइबर सेल से भी जांच कराने की सिफारिश की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ऑनलाइन आवेदन किस आईपी एड्रेस से, किस सिस्टम या डिवाइस से किया गया और इसके पीछे किसका हाथ है।

साजिश के पीछे राजनीतिक उद्देश्य?

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस फर्जीवाड़े के पीछे राजनीतिक उद्देश्य हो सकते हैं। आवेदन की भाषा और तरीके से प्रतीत होता है कि यह किसी संगठित प्रयास का हिस्सा हो सकता है, जिसका उद्देश्य मुख्यमंत्री की छवि को ठेस पहुंचाना और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करना है।

लगातार मिल रहे फर्जी आवेदन

बता दें कि बिहार में लगातार आवासीय प्रमाण पत्र के लिए फर्जी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। कभी अपने कुत्तों के लिए तो कभी टैक्टर के लिए,  तो फोन और बाइक के लिए भी निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन मिल चुका है। वहीं अब सीएम नीतीश की फोटो लगाकर निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन में फोटो तो सीएम नीतीश का है लेकिन नाम नीतीश कुमारी लिखा हुआ है। इस मामले में जांच जारी है।