Ram Navami 2025 : डाकबंगला चौराहे पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश, शोभायात्रा का किया स्वागत, प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
Ram Navami 2025 : सीएम नीतीश रामनवमी को लेकर डाक बँगला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने शोभायात्राओं का स्वागत किया. साथ ही प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया...पढ़िए आगे

PATNA : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज शाम रामनवमी के अवसर पर पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की राज्यवासियों को शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्यगण, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आयोजकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया।
बताते चलें की रामनवमी को लेकर डाकबंगला चौराहे पर लाईटिंग की पूरी व्यवस्था की गयी है। जहाँ जगह पहुंची झाकियों का स्वागत किया जाता है।