Bihar News: बिहार में बीते सोमवार को अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। आरा के तनिष्क शोरुम में 10 की संख्या में आए हथियार बंद अपराधियों ने कुछ ही मिनट में 25 करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात लूट लिए। इस घटना के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने आज सदन में भी इस मामले में सवाल उठाया और जमकर हंगामा किया। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और अन्य राजद पार्षदों ने जमकर बवाल काटा। वहीं विपक्ष के सवालों का खुद सीएम नीतीश ने जवाब दिया। सीएम नीतीश ने सदन में बताया कि वो बिहार में जब भी आपराधिक घटनाएं घटती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई होती है।
तनिष्क लूट पर सीएम का बयान
दरअसल, सदन में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षियों ने परिषद में हंगामा किया। आरा के तनिष्क शोरुम लूट सहित कई घटनाओं पर पार्षदों ने सवाल किया। जिसके जवाब देने के लिए सीएम नीतीश खड़ा हुए और कहा कि, प्रदेश में किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाता है, अभी जान बुझकर के पता नहीं क्यों ऐसे गड़बड़ करते रहता है। हम लोग त तुरंत एक्शन लेते हैं। जरा सा भी कुछ होता है तो देख के एक्शन लेते हैं। हमको भी जब भी पता चलता है हम उसको खुद देखते हैं कार्रवाई करते हैं।
तुरंत एक्शन लेते हैं...
सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, हम तो कहेंगे जिसको जो करना है अपने हिसाब से करे लेकिन यह ठीक चीज नहीं है, बिना मतलब का ये क्यों करना। इस पर सबको देखना चाहिए। हमको तत्काल जहां भी नजर आता है, तुरंत एक्शन लेते हैं। उसी समय काम होता है।
कही गड़बड़ हो तुरंत बताएं
जिसके बाद सदन में विपक्षी पार्षद खड़े होकर अन्य जिलों में महिलाओं के साथ घटने वाले घटनाओं का जिक्र किया। जिस खड़े होकर सीएम नीतीश ने कहा कि, कही आपको गड़बड़ लग रहा है तो तुरंत सुचित करिए हम तुरंत एक्शन लेंगे।