CM Nitish Kumar : सुबह सुबह बेटे निशांत के साथ मंजू सिन्हा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम नीतीश, जानिए मुख्यमंत्री की शादी का दिलचस्प किस्सा

CM Nitish Kumar : सीएम नीतीश आज अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा के 18 वीं पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सीएम नीतीश के साथ उनके बेटे निशांत कुमार भी थे। आइए जानते हैं मंजू सिन्हा और सीएम नीतीश की शादी का दिलचस्प किस्सा

सीएम नीतीश
पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम नीतीश- फोटो : social media

CM Nitish Kumar :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी स्व. मंजू कुमारी सिन्हा की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंजू कुमारी सिन्हा स्मृति पार्क कंकड़बाग जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा, हरनौत स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने अपनी माता स्व. परमेश्वरी देवी एवं पिता कविराज स्व. रामलखन सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ उनके बेटे निशांत भी थे। आइए आज जानते हैं सीएम नीतीश और मंजू देवी की शादी की दिलचस्प कहानी। 

22 फरवरी को हुई नीतीश मंजू की शादी 

नीतीश कुमार और मंजू सिन्हा का विवाह 22 फरवरी 1973 को हुआ था. लेकिन इनके विवाह की कहानी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों के रिश्ते की शुरुआत भी सामाजिक सुधार का संदेश देते हुए हुई थी। जिस दहेज मुक्त विवाह की बातें सीएम नीतीश इन दिनों करते हैं इसे सबसे पहले नीतीश कुमार ने अपने विवाह में ही लागू किया था. उनके पिता ने 22 हजार रुपए दहेज की रकम तय की थी लेकिन इसका खुलकर विरोध नीतीश कुमार ने किया. इतना ही नहीं नीतीश कुमार और मंजू सिन्हा का विवाह भी काफी रोचक कहानी वाला है. 

नीतीश हुए नाराज

नीतीश कुमार के जीवन पर उनके मित्र उदय कांत द्वारा लिखी गई किताब ‘नीतीश कुमार अंतरंग दोस्तों की नजर से’ में नीतीश और मंजू के विवाह का रोचक जिक्र है. नीतीश कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा की बुआ लगती हैं. दोनों का मायका सेवदह गांव है. उदयकांत लिखते हैं कि मंजू के फूफा जय प्रकाश वर्ष 1971 के नवंबर या दिसम्बर के महीने में पटना के हॉस्टल में नीतीश से मिलने आए. बाद में नीतीश के पिता कविराज और जय प्रकाश ने आपसी सहमति से दोनों का विवाह तय कर दिया. लेकिन जब नीतीश को यह बात पता चली कि उनके विवाह में 22 हजार रुपए तिलक लेने की बात हुई है तो इससे नीतीश खासे नाराज हुए.  

Nsmch
NIHER

नीतीश की दो शर्त 

उदयकांत बताते हैं कि ‘यह बात नीतीश के घर में शायद सबको पता थी फिर यह तिलक की बात उठी कैसे? मुझे उसकी नाराज़गी बडी जायज लगी और उसका यह कौल भी कि न तो वह तिलक या दहेज़ लेगा, ना ही पारम्परिक ढंग की बरातियों वाली शादी करेगा। नीतीश ने जैसे विद्रोह का बिगुल बजाते हुए दो बड़ी शर्तें अपनी तरफ़ से रखी। पहली शर्त तो यह थी कि जैसे मंजु के बारे में उसकी (नीतीश) सहमति ली गई है, वैसे ही मंजु जी से भी पूछा जाना चाहिए क्या भावी जीवनसाथी के रूप में नीतीश उन्हें पसन्द हैं? दूसरी बात यह कि ही वह मंजु को स्वीकार्य हो तो सखा भाव से उनका हाथ पकड़कर, बिना किसी ताम-झाम के, बस इष्ट-मित्रों को साक्षी बनाकर, वह जीवन-पथ पर चल देगा। उदयकांत बताते हैं कि हम सबके लिए यह सब नितान्त नया और अनछुआ-सा था, गुलाब की सुखुड़ियों पर अलस्सबाह पड़ी ओस की तरह, गंगोत्री की गंगा की तरह! मुझे (उदयकांत) यह पेचीदा मामला सुलझाने की ज़िम्मेदारी दी गई। अगली सुबह साढ़े पाँच गये, हाड़ को कँपकँपानेवाली ठंड में, थ्री व्हीलर से मैं और नीतीश, बाबूजी के पास पटना से चालीस किलोमीटर दूर बख्तियारपुर जा धमके।

कुप्रथाओं से मुक्त विवाह 

नीतीश की शर्तों पर उनके पिता को कोई आपत्ति नहीं हुई. यहां तक की पारम्परिक ढंग शादियों से अलग सिर्फ माला पहनाकर एक दूसरे से विवाह करने के नीतीश के प्रस्ताव पर एक बार मंजू का परिवार असहज हुआ. लेकिन बाद में उन्हें भी यह अहसास हुआ कि नीतीश जैसा कुलीन और सुशील बालक दिन में भी चिराग लेकर ढूंढने से नहीं मिलेगा. इसलिए दोनों का विवाह नीतीश की शर्तों एक अनुरूप ही तय हुआ. बाद में विवाह के जो कार्ड छपे उस पर मंजू के पिता ने पहली पंक्ति में लिखवाया- ‘तिलक दहेज एवं शोषण युक्त कुप्रथाओं से मुक्त’ और अंत में एक आग्रह भी हुआ था- पुष्प माला एवं आशीर्वचनों के अतिरिक्त किसी प्रकार के उपहार का आदान-प्रदान नहीं होगा. 

विवाह बना इतिहास 

अंततः 22 फरवरी 1973 को अपराह्न 3 बजे पटना के लाला लाजपत राय हॉल में ठसाठस भरे लोगों के बीच नीतीश ने एक नया इतिहास बनाया. नीतीश और मंजू ने मालाओं का आदान-प्रदान किया और नीतीश ने मंजू की मांग में सिंदूर भरा. फिर तो बस तालियां ही तालियां !