Operation Sindoor : 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सीएम नीतीश ने किया भारतीय सेना को सलाम, पीएम मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास एवं गर्व

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेना के पराकर्म को सराहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है.

CM Nitish on  Operation Sindoor
CM Nitish on Operation Sindoor- फोटो : news4nation

Opration Sindoor : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 'आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।'


हमें सशस्त्र बलों पर गर्व

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, ''हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद।'' बता दें कि, पहलगाम हमले के 14 दिनों के बाद भारत ने यह बड़ा हमला किया है। भारत ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों को सख्त चेतावनी दी है कि भारत आतंकवाद का बर्दास्त नहीं करेगा।

तेजस्वी यादव का ऐलान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि, "भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!"

Nsmch


राष्ट्रीय हित सर्वोच्च

कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''भारत के पास पाकिस्तान और पीओके से निकलने वाले सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।''


हम सब साथ हैं

आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ''हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।''


हमें सेना पर गर्व

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऑपरेशन सिंदुर पर कहा कि, "हमें हमारी सेना पर बहुत गर्व है। भारत के किसी नागरिक की तरफ या भारत पर कोई आंख उठाकर देखे और कोई आतंकवादी गतिविधि करने की कोशिश करे, तो उसका यही अंजाम होगा, आज हमारी सेना ने यह फिर से साबित करके दिखाया है। कांग्रेस पार्टी ने खुलकर कहा है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं।" समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा पराक्रमो विजयते।