Bihar Employment News : सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या होगी दोगुनी, 715 को प्रदान किया नियुक्ति पत्र

Bihar Employment News : बिहार में सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या दोगुनी होगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बड़ी घोषणा की . सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद उन्होंने इसे लेकर बड़ा ऐलान किया.

assistant Urdu translators
assistant Urdu translators- फोटो : news4nation

Bihar Teachers News :  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने शनिवार को  715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोहतरमा शना, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहतरमा फातमा नूरी, अनु कुमारी, मोहम्मद मासुम आलम, मोहतरमा गुलशन फिरदौस, मोहम्मद शाहिद रसी,  राजकुमार आजाद को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित 'संवाद' में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया शेष लोगों को जिलों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।


सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत खुशी की बात है कि 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इनमें से 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को यहाँ से नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है, शेष युवाओं को आज ही सभी जिलों में नियुक्ति-पत्र वितरित किया जा रहा है। मैं सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि उर्दू अनुवादक, उर्दू निदेशालय के अंतर्गत कार्य करते हैं जो मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन आता है। ये कर्मी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरों के कार्यालयों में उर्दू लिखने-पढ़ने एवं उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार का कार्य करते हैं।


मुख्मयंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले सहायक उर्दू अनुवादको के मात्र 449 पद थे जो जरूरत के हिसाब से काफी कम थे। वर्ष 2018 में 1,204 नये पद स्वीकृत किये गये और सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या को बढ़ाकर 1,653 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी के तहत आज 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है तथा शेष पदों पर बहाली की जा रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमने तय कर दिया कि सहायक उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर दो गुणा कर दिया जाय। इससे सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़कर 3,306 हो जायेगी। जो सहायक उर्दू अनुवादकों की वर्ष 2005 से पह पहले की संख्या के 7 गुणा से से भी अधिक हो जायेगी। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाली पदों एवं नये पदों पर तेजी से बहाली की जाय।  


कार्यक्रम में शिक्षा विभाग तथा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, शिक्षा विभाग तथा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव  कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, उर्दू निदेशालय के निदेशक मो० परवेज आलम सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, नियुक्ति पत्र पानेवाले सहायक उर्दू अनुवादक एवं उनके परिजन उपस्थित थे जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के जिलाधिकारी, नियुक्ति पत्र पानेवाले सहायक उर्दू अनुवादक, उनके परिजन एवं गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुये थे।

Editor's Picks