Bihar Politics: 'ए इधर आवा ना भाई'...सीएम नीतीश ने भरे मंच से लगा दी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की क्लास ! मुधबनी में ऐसा क्या हुआ जानिए?

Bihar Politics:

सीएम नीतीश
सम्राट चौधरी की लगाई क्लास - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरे मंच से ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की क्लास लगा दी। दरअसल, सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरु हो गया है। सीएम नीतीश ने दूसरे चरण की शुरुआत मधुबनी से की है। इस दौरान सीएम नीतीश मधुबनी में भरे मंच पर ही सम्राट चौधरी की क्लास लगा दी है। सीएम नीतीश मंच ने अपनी बातों को जनता के समक्ष रख रहे थे। सीएम नीतीश अपनी उपलब्धियों को गिना रहे थे। 

सीएम ने लगा दी डिप्टी सीएम की क्लास 

सीएम नीतीश अपने संबोधन को खत्म करने से पहले जनताओं और मंच में मौजूद नेताओं से अपील की कि सब खड़े होकर बताएं कि हम उनके साथ हैं या नहीं। सीएम नीतीश ने सबको कहा कि खड़ा हो जाए...और हाथ खड़ा करो। सीएम नीतीश ने मंच पर बैठे सभी मंत्रियों और नेताओं को भी खड़ा होने को कहा...। सभी मंत्री और नेता सामने आ गए लेकिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बैठे रहें।

ए...अरे..इधर आवा ना भाई 

सम्राट चौधरी को बैठे देख सीएम नीतीश ने फिर बोला...ए अरे इधर आवा ना भाई...अरे करिए ना...हथवा उठावा...। जिसके बाद सम्राट चौधरी भी मंच पर आए। बता दें कि, सीएम नीतीश अपने संबोधन को खत्म करने के बाद लोगों से अपील कर रहे थे कि वो इधर-उधर यानी राजद पार्टी के चक्कर में ना रहे बल्कि एनडीए का साथ दें। उन्होंने जनता से कहा कि हाथ उठाकर बताइए कि आप समर्थन करेंगे। जो जनता ने हाथ उठाकर सीएम का समर्थन किया।