Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, एक हफ्ते में दूसरी मीटिंग, लेंगे बड़ा फैसला, सियासी हलचल तेज

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक हफ्ते में दूसरी बार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। आज सुबह 10:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में मंत्रिपरिषद् की बैठक होगी।

Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting- फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस सप्ताह में यह दूसरी बार कैबिनेट की बैठक होगी। बता दें कि हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है। इस मंगलवार यानी  26 अगस्त को भी कैबिनेट की बैठक हुई थी वहीं दो दिन बाद यानी  शुक्रवार को सीएम नीतीश ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। आज की बैठक इस लिए भी अहम है क्योंकि एक तो यह चुनावी साल है और दूसरी की यह इस सप्ताह में दूसरी कैबिनेट बैठक है जो अचानक बुलाई गई है।  

आज सुबह 10.30 बजे होगी मीटिंग

जानकारी अनुसार यह बैठक सुबह 10:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में होगी। खास बात यह है कि यह एक सप्ताह में दूसरी कैबिनेट बैठक होगी, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि सरकार रोजगार और आधी आबादी (महिलाओं) से जुड़े बड़े फैसले कर सकती है। 26 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश और रोजगार को लेकर बड़े ऐलान किए थे। इसमें 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले उद्योगपतियों को 25 एकड़ मुफ्त जमीन, जबकि 100 करोड़ का निवेश कर 1000 लोगों को रोजगार देने वालों को 10 एकड़ जमीन मुफ्त देने का निर्णय शामिल था।

लगातार हो रहे बड़े ऐलान

इसके अलावा, पटना और गया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला भी किया गया। चुनावी साल में नीतीश सरकार ने पिछले दो महीनों में डेढ़ दर्जन से अधिक बड़े फैसले किए हैं। इनमें शामिल हैं-125 यूनिट फ्री बिजली योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना,रसोइया, किसान सलाहकार और फिजिकल टीचर का मानदेय बढ़ाना,जेपी सेनानी पेंशन में बढ़ोतरी,कलाकार पेंशन योजना की शुरुआत,युवा आयोग का गठन,औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार पैकेज की घोषणा,रोजगार और महिलाओं पर फोकस

आज की बैठक में होगा बड़ा फैसला 

मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया था। साथ ही, 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का भी फैसला लिया। यह स्पष्ट है कि लगातार हो रही कैबिनेट बैठकों का केंद्र युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए राहत और प्रोत्साहन है। नीतीश कुमार सिर्फ फैसले ही नहीं ले रहे, बल्कि उन्हें लागू करने में भी तेजी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि इन लगातार बैठकों को चुनावी तैयारी और जनता को राहत देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।  29 अगस्त की बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नौकरी और महिलाओं से जुड़ी नई योजनाओं पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।