Indian Share Market: ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच ग्रीन ज़ोन में बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में दिखी हल्की तेजी
Indian Share Market: ट्रंप टैरिफ टेंशन के बावजूद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ग्रीन ज़ोन में खुला। सेंसेक्स 130 अंक उछला और निफ्टी 50 ने 24,550 का स्तर छुआ।

Indian Share Market: ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच पिछले दो दिनों की गिरावट के विपरीत आज भारतीय शेयर बाजार ने ग्रीन ज़ोन में शुरुआत की। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 ने 24,550 का स्तर छुआ। यह सुधार निवेशकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि पिछले दो सत्रों में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।
पिछले दो दिनों में आईटी और टेक्सटाइल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई थी।रियल्टी शेयरों में भी दबाव बना हुआ था।बैंकिंग और मेटल शेयरों में गिरावट का असर जारी रहा।हालांकि, FMCG और फार्मा सेक्टर में हल्की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला और शुरुआती तेजी दिखी।गौरतलब है कि 27 अगस्त को भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू कर दिया गया।पहले 7 अगस्त को 25% बेस टैरिफ लगाया गया था।इसके बाद 27 अगस्त को 25% अतिरिक्त पेनाल्टी टैरिफ लागू हुआ।कुल मिलाकर भारत से अमेरिका जाने वाले उत्पादों पर 50% शुल्क लगा दिया गया।इन टैरिफ का असर भारतीय शेयर बाजार पर बुरी तरह दिखा।केवल दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,555 अंक टूट गया।निवेशकों के करीब ₹9.69 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
किन उत्पादों पर लगा है टैरिफ?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर यह पेनाल्टी रूस से सस्ता तेल खरीदने की वजह से लगाया। टैरिफ का असर मुख्य रूप से निम्न उत्पादों पर पड़ा है:
रत्न और आभूषण (Jewellery)
जूते और चमड़े के उत्पाद (Leather Products & Footwear)
इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronics Goods)
इन उत्पादों पर 50% शुल्क लगने से निर्यात उद्योग और भारतीय बाजार दोनों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।