Bihar News: सीएम नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, अचानक रुका काफिला, मचा हड़कंप

Bihar News: सीएम नीतीश के सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। सीएम के काफिले का बीच रास्ते में अचनाक रोकना पड़ा। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या थी....

CM Nitish
CM Nitish security Big lapse- फोटो : social media

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दरअसल, सीएम नीतीश इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज भी सीएम नीतीश काफिले के साथ सीएम आवास से रवाना हुए। सीएम अभी आधे रास्ते पहुंचे ही थे कि उनके काफिला को अचानक रोकना पड़ा। सीएम के काफिले के अचानक रुकने से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में बड़े अधिकारियों ने मामले को जाना। जिसके बाद सीएम का काफिला आगे बढ़ा। 

सीएम की सुरक्षा में चूक

जानकारी अनुसार सीएम नीतीश कैमूर के लिए रवाना हुए ही थे कि रास्ते में चिड़िया घर के पास उनके काफिले के सामने अचानक एक कार आ गई। अचनाक कार के सामने आने से सीएम का काफिला रोकना पड़ा। जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और कार को साइड करवाया। सीएम नीतीश के काफिले के सामने अचनाक कार का आना उनकी सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है। क्योंकि सीएम नीतीश जब सड़क मार्ग से किसी स्थान के लिए प्रस्थान करते हैं तो उन रास्तों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाता है। 

काफिले के सामने अचानक आया कार 

ऐसे में सीएम नीतीश के काफिले के सामने अचानक कार का आना सुरक्षा में भारी चूक को दर्शाता है। जब आम लोगों के लिए रास्ते बंद हैं तो फिर ये कार  सीएम के रास्ते में कैसे आई। उस वक्त सभी आला अधिकारी क्या कर रहे थे जब वो कार सीएम के काफिले के जाने वाले रास्ते से गुजर रही थी ये सभी सवाल खडे़ हो रहे हैं। हालांकि वक्त रहते मामले को संभाल लिया गया और सीएम का काफिला आगे बढ़ा। 

169 करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

बता दें कि सीएम नीतीश आज कैमूर में 169 करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास औऱ उद्घाटन करेंगे। सीएम अपनी यात्रा के दौरान नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के वनवासियों को डिग्री कॉलेज, स्टेडियम और अस्पताल की सौगात देंगे। डिग्री कॉलेज बनने से इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। अस्पताल की सुविधा से गंभीर मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। स्टेडियम में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए अभ्यास कर सकेंगे और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।

मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली प्रमुख योजनाएं

मुख्यमंत्री कैमूर आगमन पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसमें अधौरा में नवनिर्मित पीएचसी भवन जिसका निर्माण 7.69 करोड़ रुपये की लागत से हुई है। खेल मैदान जिसका निर्माण 1.59 करोड़ रुपये की लागत से हुई। जीविका भवन, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, गोवर्धन योजना, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, और खेल मैदानों का उद्घाटन। सहकारिता विभाग द्वारा निर्मित गोदाम और जल संसाधन विभाग के विभिन्न कार्यों का उद्घाटन शामिल है।  

Editor's Picks