Bihar Budget Session : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अक्सर कई बार इशारों में बातें करते दिखते हैं. मंगलवार को एक बार फिर से वैसी ही इशारों वाली भाषा में सीएम नीतीश ने जब सदन में बात करनी शुरू की तो हर कोई हैरान कर रह गया. जिस समय सीएम नीतीश संकेतों में अपनी बात किसी तक पहुंचा रहे थे उस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा प्रश्न काल में सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे थे. वहीं उनके ठीक बगल में बैठे में सीएम नीतीश आँखों और हाथों से किसी को इशारों में हाल-चाल ले रहे थे.
दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर प्रश्न काल शुरू हुआ तो सदस्यों के सवाल आने शुरू हुए. शिक्षा मंत्री और खनन मंत्री से जुड़े ही ज्यादातर सवाल थे इसलिए सुनील कुमार और विजय सिन्हा ही एक के बाद एक सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान विजय सिन्हा जब एक सवाल का जवाब दे रहे थे तब कैमरे के फोकस में वहीं थे. वहीं सीएम नीतीश उनके बगल में थे. विजय सिन्हा जब जवाब दे रहे थे तभी सीएम नीतीश सदन के दर्शक दीर्घा की ओर किसी को इशारा करने लगे. वे आंखों और हाथों के इशारे के अपनी बात कहने लगे. इस दौरान जिस किसी ने भी नीतीश कुमार को संकेतों में बात करते देखा वह चौंक गया.
तेजस्वी को इशारा
सदन की कार्यवाही के दौरान ही जब वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट पेश कर रहे थे उस दौरान भी नीतीश कुमार ने इशारो में तेजस्वी से सवाल किया था. तब वे तेजस्वी के मुंह में कुछ चबाने को लेकर सवाल करते दिखे थे. बाद में तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर आकर बताया था कि नीतीश कुमार उनसे पूछ रहे थे कि वे मुंह में क्या खा रहे थे. इसके अतिरिक्त एक अन्य सदस्य से भी नीतीश ने इशारो में बात की थी.
विजय सिन्हा का बड़ा ऐलान
बिहार विधानसभा में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बालू आपूर्ति को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने प्रश्न काल के दौरान खनन विभाग से जुड़े एक सवाल पर बताया कि बिहार में जल्द ही बालू मित्र पोर्टल की शुरुआत की जाएगी. इससे लोगों को उनके घरों तक बालू की सही दर पर आपूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
खनन मंत्री के अनुसार बिहार बालू मित्र पोर्टल (Bihar Balu Mitra Portal) को शुरू करने का उद्देश्य अवैध खनन और काला बाजारी पर रोक लगाना भी है. इस पोर्टल के माध्यम से, उपयोगकर्ता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर बालू खरीद सकते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.