Bihar Budget 2025 : सदन में RJD MLC का टी-शर्ट ऊपर कराने लगे सीएम नीतीश, खूब बमके, ऊपर करो दिखाओ जल्दी....

Bihar Budget 2025 : सदन सीएम नीतीश राजद एसएलसी की टी-शर्त को ऊपर करा कर टी-शर्त पर लिखी बातों को पढ़ने लगे, जिसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोला।

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश खूब बमके- फोटो : news4nation

Bihar Budget 2025 :  विधान परिषद् में आज सीएम नीतीश विपक्ष पर जमकर बमके। सदन में सीएम नीतीश ने राजद एमएलसी को उनकी टी-शर्त ऊपर करने को कहा और राजद एमएलसी की टी-र्शट पर लिखे बातों को पढ़ने लगे। सीएम नीतीश राजद एमएलसी से कहा कि अरे ऊपर करो ना...खड़ा हो ना...फिर सीएम नीतीश राजद एमएलसी टी-शर्ट पर लिखी बातों को पढ़ने लगे। 

करो ना ऊपर करो

राजद एमएलसी की टी-शर्त को दिख सीएम नीतीश ने कहा कि, देखिए क्या लिखा है तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार की आरक्षण सीमा को नौवीं अनुसूची में शामिल करना,  अरे ऊपर करो ना, नीचे लिखा हुआ है...आरक्षण चोर बीजेपी-एनडीए आउर ऊपर करो... जवाब दो। सीएम नीतीश सदन में ये पढ़ते हुए विपक्ष पर जमकर हंगामा बोले। 

NIHER

राजद का अनोखा प्रदर्शन 

दरअसल, सदन में आज राजद के विधायक और एमएलसी हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर आए। टी-शर्ट पर बीजेपी और एनडीए को आरक्षण विरोधी बताने वाले स्लोग्न लिखकर विरोध जताया गया। राजद विधायकों का यह अपनी किस्म का विरोध प्रदर्शन है जिसमें वे नीतीश सरकार को आरक्षण विरोधी बता रहे हैं। राजद विधायकों के टी-शर्ट पर 'तेजस्वी सरकार में बढ़ी बिहार की 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को 9वीं अनुसूची में शामिल करो, आरक्षण चोर बीजेपी -एनडीए जवाब दो' लिखकर विरोध जताया।

Nsmch

आरक्षण विरोधी होने का लगाया आरोप 

राजद के मुकेश रौशन ने कहा कि हमारा विरोध आरक्षण की सीमा बढ़ाने के मामले में नीतीश सरकार का विरोधी रवैया है। इसलिए हमने नारा दिया है,'आरक्षण चोर नीतीश कुमार कुर्सी छोड़'। उन्होंने कहा कि आज सदन के अंदर और बाहर सब जगह इसे लेकर विरोध होगा। हम सीएम नीतीश से मांग करते हैं कि वे केंद्र सरकार से बिहार के मुद्दे पर उसी तरह बार्गेन करें जैसे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने किया है।

Editor's Picks