Bihar Vidhansabha Session : अरे रुकिए...सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव के लेकर प्रेम कुमार को आसन पर बैठने से रोका, सदन में दिखा गजब का नजारा
Bihar Vidhansabha Session : सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव के लिए नए स्पीकर प्रेम कुमार को आसन पर बैठने से रोक दिया। सदन में आज एक बार फिर चाचा भतीजा के बीच प्रेम देखने को मिला।
Bihar Vidhansabha Session : अरे रुकिए....चलिए बैठिए अब बैठिए...सदन में एक अलग का नजारा तब देखने को मिला जब सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित स्पीकर प्रेम कुमार को लेकर आसन पर बैठाने गए। दरअसल, सदन के परंपरा के अनुसार सत्ता पक्ष के नेता और नेता प्रतिपक्ष नए स्पीकर को आसन पर बैठाते हैं। नए स्पीकर के चुने जाने की प्रक्रिया को पूरी कर प्रोटेम स्पीकर ने प्रेम कुमार के नाम की घोषणा की। जिसके बाद सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव प्रेम कुमार को लेकर आसन पर पहुंचे।
सीएम नीतीश ने प्रेम कुमार को रोका
आसन पर अलग का नजारा देखने को मिला जब प्रेम कुमार को लेकर सीएम नीतीश और तेजस्वी पहुंचे। प्रेम कुमार आसन के पास पहुंचे और सीएम नीतीश उनके दाहिनी तरफ खड़े थे वहीं तेजस्वी आसन के पीछे से बाएं तरफ आ रहे थे इतने में ही प्रेम कुमार आसन पर बैठने लगे तभी सीएम नीतीश ने उन्हें रोक दिया। कहा अरे रुकिए...दरअसल, सीएम नीतीश यहां तेजस्वी के आने का इंतजार कर रहे थे। जब तेजस्वी बाएं ओर आ गए तो नीतीश कुमार ने कहा कि चलिए अब बैठिए।
तेजस्वी के लिए सीएम का प्रेम
इस दौरान सीएम नीतीश का तेजस्वी के लिए प्रेम देखने को मिला। दोनों ने हाथ पक़ड़कर प्रेम कुमार को आसन पर बैठाया। इस दौरान सदन जय श्रीराम के उद्घोष से गुंज उठा। प्रेम कुमार 18वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनाए गए हैं। सदन के पहले दिन भी तेजस्वी यादव अलग अंदाज में दिखे। तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी से हाथ मिलाया तो वहीं रामकृपाल यादव से गले लगे। कहीं ना कहीं आज भी तेजस्वी यादव के लिए सीएम नीतीश का प्रेम सर्वजनिक मंचों पर झलक जाता है।