Dussehra 2025: पटना के गांधी मैदान में आज 19वीं बार रावण दहन करेंगे सीएम नीतीश, जानिए चुनाव से पहले क्या होगा खास

Dussehra 2025: पटना के गांधी मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सीएम नीतीश 19वीं बार रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चुनावी साल होने के कारण कार्यक्रम अहम माना जा रहा है।

सीएम नीतीश
रावण दहन आज - फोटो : social media

Dussehra 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच त्योहारों का रंग भी देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्र का आज आखिरी दिन यानी दशहरा है। देशभर में आज दशहरा मनाया जा रहा है। पटना के गांधी मैदान में भी दशहरा और रावण वध के कार्यक्रम का आयोजन होना है। सीएम नीतीश की मौजूगी में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजन होगा। सीएम नीतीश 19वीं बार रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

19वीं बार रावण दहन करेंगे सीएम नीतीश 

बता दें कि 2005 में मुख्यमंत्री बनने के साथ ही हर साल सीएम नीतीश रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। साल 2024 में भी सीएम नीतीश ने रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने तीर धनुष चलाकर रावण वध किया था। रावण वध को देखने के लिए दूर-दराज के लोग गांधी मैदान पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा के पुख्यता इंतजाम किए गए हैँ। जिला प्रशासन और पटना पुलिस अलर्ट मोड में हैं।  

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

चुनावी साल होने का कारण सुरक्षा के और भी पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं रावण दहन के कार्यक्रम में बारिश की भी संभवनाएं हैं। बारिश की स्थिति को देखते हुए रावण को वॉटरप्रूफ बनाया गया है। पुतले पर क्लियर वार्निश लगाया गया है ताकि बारिश का पानी आसानी से बह जाए. इसके साथ ही आग लगाने के लिए रिमोट वाला सिस्टम दिया गया है. दूर से ही रिमोट दबाते ही पुतले में आग लग जायेगी और फिर जमकर आतिशबाजी होगी। कानों और कंधों से रंगीन धुआं निकलेगा जो बेहद आकर्षक लगेगा।

चुनावी तैयारी में सीएम नीतीश 

गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने दशहरा के बाद चुनावी तिथि की घोषणा करने की बात कही है। ऐसे में दशहरा के बाद अब राज्य पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखेगा। सीएम नीतीश एनडीए के खेमे में हैं  और विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं। सीएम नीतीश स्वंय चुनावी तैयारियों में लगे। पार्टी के एक एक कार्यकर्ता को सीएम नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने का काम दिया है। साथ ही संभावित प्रत्याशियों से सीएम नीतीश स्वंय मुलाकात भी करेंगे। दशहरा के बाद पार्टी कार्यालय में यह मुलाकातें होंगी।