Bihar Teacher News: बिहार चुनाव के बीच लाखों शिक्षकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने वेतन को लेकर दिया बड़ा अपडेट
Bihar Teacher News: बिहार चुनाव के बीच शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिा है। शिक्षा विभाग ने वेतन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर....
Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि ऐसे करीब ढाई लाख शिक्षकों को अगले सप्ताह तक वेतन संरक्षण (Pay Protection) का लाभ मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जिन विशिष्ट शिक्षकों ने विद्यालय में योगदान दे दिया है, उन्हें योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाए।
ढाई लाख शिक्षकों ने पास की सक्षमता परीक्षा
नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में पदोन्नति के लिए सक्षमता परीक्षा पास करना अनिवार्य किया गया था। इस परीक्षा में अब तक करीब दो लाख 45 हजार शिक्षक प्रथम और द्वितीय सक्षमता परीक्षा में सफल हुए हैं।
विलंब के बाद अब मिलेगा लाभ
चुनाव प्रक्रिया के चलते वेतन संरक्षण के आदेशों के क्रियान्वयन में कुछ देरी हुई थी। हालांकि, अब शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित शिक्षकों को न केवल वेतन संरक्षण मिलेगा, बल्कि बकाया वेतन वृद्धि (arrears) का लाभ भी एक साथ दिया जाएगा।
आगे की परीक्षाओं के लिए भी समान लाभ
विभाग ने यह भी बताया कि तृतीय, चतुर्थ और पंचम सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को भी विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इस फैसले से राज्यभर के लाखों शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।