Bihar Politics: पिछड़ों-अति पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे राहुल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने SIR पर PM मोदी - CM नीतीश की चुप्पी पर उठाया सवाल

Bihar Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने SIR पर पीएम सीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया

Akhilesh Singh
अखिलेश सिंह का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Politics:  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कल सासाराम से होगी। यह यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेता इस यात्रा में शामिल रहेंगे।

राहुल गांधी लड़ रहे पिछड़ों की लड़ाई 

अखिलेश सिंह ने कहा कि SIR को लेकर कई विपक्षी दल चुनाव आयोग से मिले थे। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग ने पहले ही कह दिया था कि 20% लोगों का वोट कट ही जाएगा, जबकि उस समय निरीक्षण की प्रक्रिया सही ढंग से शुरू भी नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर रोज़ 267 नोटिस दिए गए और SIR पर चर्चा की मांग होती रही। हालांकि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन SIR पर मोदी सरकार चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई।

मौन साधे हुए हैं सीएम नीतीश 

अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछड़े और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले पर मौन साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं और उन्हीं के मुद्दों को उठा रहे हैं।

SIR को लेकर NDA सरकार से नाराजगी 

उन्होंने दावा किया कि SIR को लेकर लोगों में व्यापक गुस्सा है और NDA सरकार से नाराजगी है। जिसका असर आगामी चुनावों में साफ दिखाई देगा। उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन के नेतृत्व में अगली सरकार बनेगी। सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि 16 दिनों तक राहुल गांधी बिहार में रहेंगे और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता उनके साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि SIR मुद्दे पर अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा या नीतीश कुमार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।