LATEST NEWS

Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार को साधने में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी के बाद दो दिवसीय दौरे पर आ रहे ये बड़े नेता, यहां से करेंगे जनता को संबोधित

Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले बड़े बड़े नेताओं का दौरा बिहार में शुरु हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के एक और बड़े नेता बिहार दौरे पर आ रहे हैं।

राहुल गांधी
Mallikarjun Kharge Bihar visit - फोटो : social media

Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस बिहार में एक्टिव हो गई है। नए साल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब तक दो बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। वहीं अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिवसीय बिहार दौरे पर आने वाले हैं। खड़गे बक्सर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। खड़गे के आगमन को लेकर बिहार कांग्रेस की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है। खड़गे पार्टी की ओर से आयोजित जय बापू-जय भीम- जय संविधान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

दो दिवसीय कार्यक्रम का शेड्यूल

मिली जानकारी अनुसार 21 और 22 फरवरी को खड़गे बिहार में रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" सभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम बक्सर और रोहतास में आयोजित होंगे। बक्सर में दाल सागर खेल मैदान और सासाराम रेलवे ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। खड़गे के दौरे से पहले कांग्रेस में तैयारी तेज कर दी है। खड़गे के बिहार दौरे से पहले नवनियुक्त कांग्रेस प्रभारी तीन दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक बक्सर में बुलाई गई है।

दौरे का विस्तृत कार्यक्रम

21 फरवरी को खड़गे बिहार पहुंचेंगे और सीधे सासाराम में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह संभवतः बक्सर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 22 फरवरी को बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस की चुनावी तैयारियां जोरों पर

एक महीने के अंदर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की बिहार में कुल चार सभाएं हो जाएंगी। कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी दूसरी बार पटना पहुंचे थे। अब खड़गे लगातार दो दिनों तक बिहार में रहकर चुनावी तैयारियों को धार देंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बिहार दौरे लगातार जारी हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू का पहला बिहार दौरा

राष्ट्रीय अध्यक्ष से पहले कृष्णा अल्लवारू नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के रूप में नियुक्ति के बाद पहली बार 20 फरवरी को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे। यह जानकारी बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दी। कृष्णा अल्लवारू तीन दिनों के प्रवास में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही वे प्रस्तावित विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

Editor's Picks