Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, अनीसाबाद के YES बैंक ATM में चोरी की कोशिश नाकाम, एक गिरफ्तार

Bihar News: पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बीती रात अपराधियों ने YES बैंक के एटीएम में चोरी करने की कोशिश की। जिससे पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

ATM
एटीएम लूटने की कोशिश - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में ठंड बढ़ते ही अपराधियों की गतिविधियां तेज होने लगी हैं। गुरुवार की देर रात अनीसाबाद स्थित YES बैंक के ATM में चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया। मामला गर्दनिबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनिसावाद स्थित ATM का है। जहां बिना सुरक्षा गार्ड के ATM में घुसे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 

एटीएम लूटने की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, देर रात एक युवक चोरी की नीयत से ATM के अंदर दाखिल हुआ और अंदर से शटर बंद कर मशीन तोड़ने की कोशिश करने लगा। उसी दौरान ATM में लगा इमरजेंसी अलार्म सक्रिय हो गया और इसकी सूचना सीधे बैंक की सेंट्रल मॉनिटरिंग टीम तक पहुंची। मॉनिटरिंग टीम ने तुरंत गर्दनिबाग थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

गर्दनिबाग थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ATM के अंदर से विकास कुमार, निवासी महुआबाग को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मशीन में तोड़फोड़ कर कैश चोरी करने की कोशिश में लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार ATM के अंदर रखे पैसे सुरक्षित हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अकेले आया था या किसी संगठित गैंग का हिस्सा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट