Bihar Vande Bharat Train: दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस, किराए का ऐलान, बुकिंग शुरू, सीमांचल से पटना तक सफ़र होगा हाईस्पीड और हाईटेक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस अब ट्रैक पर दौड़ने को तैयार है। रेलवे ने न सिर्फ़ इसका आधिकारिक किराया घोषित किया बल्कि टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी।

Bihar Vande Bharat Train: बिहार के यात्रियों को सोमवार को रेलवे ने बड़ा तोहफ़ा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद दानापुर–जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस अब ट्रैक पर दौड़ने को तैयार है। रेलवे ने न सिर्फ़ इसका आधिकारिक किराया घोषित किया बल्कि टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी।
नई वंदे भारत में चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) के किराए तय किए गए हैं। दानापुर से जोगबनी तक की यात्रा में चेयर कार का किराया 1320 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2375 रुपए होगा। वहीं बीच के स्टेशनों के लिए भी अलग-अलग दरें निर्धारित हैं।
दानापुर से मुजफ्फरपुर : CC – ₹490, EC – ₹925
दानापुर से समस्तीपुर : CC – ₹555, EC – ₹1060
दानापुर से खगड़िया : CC – ₹925, EC – ₹1600
दानापुर से पूर्णिया : CC – ₹1185, EC – ₹2120
इस ट्रेन के लिए ट्रेन नंबर 26301 और 26302 निर्धारित किए गए हैं। उद्घाटन दिवस पर यह ट्रेन जोगबनी से खुलकर फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा होते हुए पटना जंक्शन पहुंची और देर रात दानापुर पहुंचकर अपना पहला सफल सफ़र पूरा किया।
अब 17 सितंबर से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा। सीमांचल और कोसी क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह ट्रेन किसी क्रांति से कम नहीं मानी जा रही है। पहले जहां घंटों का सफ़र करना पड़ता था, वहीं अब वंदे भारत की रफ़्तार और आधुनिक सुविधाओं के साथ यह दूरी काफ़ी आसान और आरामदायक हो जाएगी।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस हाईस्पीड ट्रेन से सीमांचल–पटना कनेक्टिविटी मजबूत होगी और कारोबार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और आसान हो जाएगी।