Patna news - एक घंटे के अंदर पटनासिटी इलाके में दो युवकों की मिली लाश, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Patna news - पटनासिटी इलाके में एक ही थाना क्षेत्र से एक घंटे के अंतराल में दो युवकों का शव बरामद किया गया। दोनों युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पटनासिटी इलाके में दो युवकों की मिली लाश- फोटो : RAJNISH
Patna - पटना सिटी इलाके में एक घंटे के अंदर एक ही थाना क्षेत्र से दो युवकों की लाश बरामद की गई है। जहां पिरदमरिया गंगा पथ पर एक युवक के शव की पहचान भी नहीं हो पाई थी कि एक और युवक की लाश मिलने की खबर सामने आ गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गई है।
मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के बुन्देलटोली गंगा किनारे के पाया नम्बर 247 के पास का है जहाँ इस युवक का डेड बॉडी बरामद किया गया है।स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मालसलामी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गयी है।
पुलिस ने बताया कि युवक के डेड बॉडी के पास से एक सल्फास का पैकेट मिला है ।संभावना जताया जा रहा है कि युवक ने सल्फास की टिकिया खाकर आत्महत्या कर लिया है ।फिलहाल युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
Report - rajnish