Bihar News : देनी TVS ने पूरे किये 33 साल बेमिसाल, स्थापना दिवस पर हो रही ऑफर की बरसात....

Bihar News : पटना में देनी टीवीएस ने अपनी स्थापना के 33 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर ग्राहकों के लिए कई सुनहरे ऑफर दिए जा रहे हैं.......पढ़िए आगे

Bihar News : देनी TVS ने पूरे किये 33 साल बेमिसाल, स्थापना द
देनी टीवीएस के 33 साल पूरे - फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna: छोटी पहाडी, जिरो माईल स्थित देनी टीवीएस ने गर्व के साथ अपनी स्थापना के बेमिसाल 33 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर संस्था ने अपने ग्राहकों और शुभचिंतकों के सहयोग और विश्वास के लिए आभार प्रकट किया है। पिछले तीन दशकों से अधिक समय से देनी टीवीएस ने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा, गुणवत्ता और विश्वास प्रदान किया है, जिसके चलते आज यह नाम पूरे पटना और बिहार में भरोसे का पर्याय बन चुका है।

33वीं वर्षगांठ  के अवसर पर  समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राहकों के लिए अनेक आकर्षक ऑफ़र की घोषणा की गई।  इसके साथ ही, हर नई खरीदारी पर ग्राहकों को एक हेलमेट मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफ़र न केवल सुरक्षा को बढ़ावा देता है, बल्कि ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा भी प्रदान करता है। देनी TVS के डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि “33 साल का यह सफर हमारे ग्राहकों के अटूट विश्वास और सहयोग से ही संभव हुआ है। आगे भी हम गुणवत्ता और सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” ग्राहक शो रूम विजिट कर अपनी मनपसंद की गाड़ी अभी से बुक करवा सकते है और delivery धनतेरस को ले सकते है। सभी ग्राहक GST कटौती से घटी कीमतों का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि देनी टीवीएस हमेशा से ही "सेल्स, सर्विस और स्पेयर" में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है और आगे भी ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वचन देता है। साथ ही  गाड़ी की सर्विस के  लिये  घर से Pick & Drop की सुविधा उपलब्ध है। Pick & Drop सर्विस के लिये इस नंबर पर 9431433618 कॉल कर सकते है। या हमारे शो रूम पर विजिट कर सकते है।

शो रूम का पता है किरण Automobile, Mahindra शो  रूम के पास, जिरो माईल, छोटी पहाडी,  न्यू Bypass, पटना-  Pin code-800007, Mobile- 9431433618। इस अवसर सम्मानित ग्राहक सहित सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।