Parshuram Jayanti: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया बाबा परशुराम महोत्सव के राजकीय समारोह का उद्घाटन, मोकामा में 6 मई तक चलेगा आयोजन

Baba Parshuram Mahotsav mokama
Baba Parshuram Mahotsav mokama - फोटो : news4nation

Parshuram Jayanti: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को मोकामा में बाबा परशुराम महोत्सव के राजकीय समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य "बाबा परशुराम महोत्सव" में कहा कि भगवान परशुराम जी भारतीय संस्कृति में धर्म, न्याय और सदाचार के प्रतीक हैं. सच्चाई व धर्म की स्थापना के लिए प्रेरणा देता है. उन्होंने दीप प्रज्वल्लित कर  राजकीय समारोह का उद्घाटन किया. साथ ही मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की. इस अवसर पर मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा, एमएलसी नीरज कुमार, भाजपा प्रोटोकॉल इंचार्ज मनोज कुमार आदि मौजूद रहे. 


जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि  यह गौरव की बात है कि वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा प्रदान किया गया था। बाबा परशुराम की यह पुण्यभूमि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। ऐसी आस्था और परंपरा से जुड़ना गर्व और आनंद का अनुभव है. इस दौरान बाबा परशुराम सेवा समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया. 

Nsmch

इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा के साथ राजकीय परशुराम जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 6 मई 2025 तक चलेगा. कलश यात्रा में लोक संस्कृति, धार्मिकता, अध्यात्म, राष्ट्रीयता और आतंक के खिलाफ एकजुटता के संदेश देने वाली झांकी सजाई गई. कलश यात्रा में करीब तीनहजार से  की संख्या में शामिल मातृशक्ति ने गंगा पूजन के उपरांत नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा की। हाथी, घोड़े, ऊंट सहित कई प्रकार की झांकी शोभा यात्रा में शामिल रही। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के लोककलाकारों और नर्तकों ने आकर्षक प्रस्तुति से शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की। विशेषकर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से आए डमरू वादक कलाकारों ने अद्भुत समा बांधा. कलश सह शोभायात्रा में भक्ति, अध्यात्म, लोक संस्कृति की त्रिवेणी संगम देखने को मिला। झांकी का एक मुख्य आकर्षण पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ स्कूली बच्चों द्वारा दिया गया संदेश रहा. बच्चों ने हाथों में पोस्टर लहराकर आतंक के खिलाफ देश की एकता, अखंडता का संदेश दिया. 

पटना जिला प्रशासन की ओर से राजकीय महोत्सव को लेकर दिनांक 30 अप्रैल से 6 मई के बीच प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इसमें ख्यातिप्राप्त कलाकार अमृता दीक्षित, कमलेश कुमार, नीतू कुमारी, रंजीत पाठक, रागिनी भारती, सुमित बाबा और सत्येन्द्र कुमार संगीत अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही रोजाना रात्रि 8 बजे भागवत कथा का आयोजन होगा जिसमें व्यासपीठ से ऋतुसाक्षी द्विद्वेदी जी कथा श्रवण कराएंगी.