Bihar politics - तेजस्वी के निशाने पर आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधानसभा में बताया नासमझ, बाप-बेटी के रिश्ते पर असभ्य शब्द बोलने का लगाया आरोप

Bihar politics - तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सम्राट को नासमझ बताया। तेजस्वी ने कहा कि उन्होने बाप-बेटी के रिश्ते पर सवाल उठाया कहा कि टिकट के लिए किडनी डोनेट किया।

Bihar politics - तेजस्वी के निशाने पर आए डिप्टी सीएम सम्राट

Patna - विनियोग विधेयक पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बिहार से साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से लगातार बजट पेश किया जा रहा है। अपनी उपलब्धि गिनाते हैं। बजट का आकार बढ़ाने के दावे किये जाते  है

उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का आधार देते हुए 11 साल में बिहार हर मामले में फिसड्डी साबित होता रहा है। फिर चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और रोजगार देने का मामला है। वहीं अपराध और भ्रष्टाचार में इनके शासनकाल में कोई तुलना नहीं की जा सकती है

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें आत्मचिंतन करने की जरुरत है। सिर्फ रटा-रटाए बाते दोहराते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने शायरी के जरिए बिहार के शासन में बदलाव की जरुरत है।

सम्राट चौधरी पर साधा निशाना

तेजस्वी ने वित्त बजट पेश करनेवाले सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने जो आंकड़े सदन में प्रस्तुत किया वह उन्हें समझ में आया होगा। सीएम जी ने उनका मुरेठा तो निकलवा लिया, लेकिन उनकी दिमाग की बत्ती जली नहीं। तेजस्वी ने  कहा कि मैनें साक्षरता दर पर बात करते हुए बताया था कि 3.2 स्कूल ड्रॉप आउट की बात कही थी। जो 1989 में 11.4 था। आज स्कूल ड्राप आउट 41 परसेंट है। लेकिन वह कुछ और ही बोले रहे थे।

1961 में साक्षरता दर में बिहार सबसे फिसड्डी था। आज 2025 साक्षरता दर में बिहार सबसे नीचे है। 1961 में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम थी, 2025 में भी सबसे कम है।

तेजस्वी ने सम्राट के बजट भाषण का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने लौंडा नाच का जिक्र किया था। यह उसी कैटगरी में शामिल हैं, जो ताली पिटते हैं। तेजस्वी ने लौंडा नाच को बिहार की सांस्कृतिक विरासत है। भिखारी ठाकुर हमारे धरोहर हैं। उन्हें शेक्सपीयर ऑफ भोजपुरी कहा गया। उनके नाम पर उनका मखौल उड़ाया गया।

बाप बेटी के रिश्ते पर साधा निशाना

तेजस्वी ने सम्राट पर आरोप लगाया कि बाप-बेटी के रिश्ते के बारे में असभ्य बयान दिया। हमारे पिता और हमारी बहन जिन्होंने किडनी दिया, उनके लिए उन्होंने क्या बयान दिया कि टिकट के लिए किडनी दिया। इस तरह की छोटी सोच की मानसिकता के लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है। ऐसे लोग हर चीज में जात धर्म जोड़ते हैं। जनता द्वारा रिजेक्टेड हैं।

अपराध में भी जात धर्म देखने का आरोप

तेजस्वी ने कहा कि यह ऐसे लोग हैं, जो अपराध में जात धर्म देखते हैं।  उन्होंने कहा कि अपराध के लिए उन्होंने एक विशेष जाति का जिक्र किया। उन्हें जाति के आधार पर ही अपराधी की पहचान करने की जरुरत है तो डीजीपी को आदेश दें कौन किसे मार रहा है, नहीं मार रहा है, उसकी जाति का ब्योरा दे। जहां अपराधी किस्म का लोग होता है वहां तो शादी ब्याह भी नहीं होता है

बिहार सरकार पर हर अपराध पर मरनेवाले पीड़ित और मारनेवाले का जाति का ब्योरा सार्वजनिक करें। पता चल जाएगा। 


Editor's Picks