आशुतोष कुमार से मिले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और वरिष्ठ अधिवक्ता मृणाल माधव, शोक संतप्त परिजनों को दिया बड़ा भरोसा
Ashutosh Kumar : भाजपा नेता और भूमिहार समाज को संगठित करने के लिए प्रयासरत करने वाले भूमिहार ब्राह्मण मंच के संस्थापक आशुतोष कुमार के भाई की हुई मौत के बाद शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने गयाजी में उनके आवास पहुँचकर शोकसंतप्त परिवार से मुलाकत कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस दुःख के समय में शोकाकुल परिजनों को धैर्य, शक्ति और संबल प्रदान करें।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और बड़हिया निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मृणाल माधव ने भी गया जी जाकर आशुतोष कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कानुनन तौर से पुरी तरह आशुतोष को साथ देने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि समाज आलोक कुमार के न्याय के लिए हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड के देवघर में एक तेज रफ्तार चार ने अलोक कुमार को टक्कर मार दी थी. इससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक होते हुए लिखा कि “मेरा भाई आलोक कुमार हम सबों को छोड़कर चला गया। यह दुर्घटना नहीं, कत्ल है… और इस कत्ल का साज़िशकर्ता देवघर का कुख्यात राहुल चंद्रवंशी का रिश्तेदार है।”
यह बात भी सामने आई कि राहुल चंद्रवंशी समेत 20 से 25 लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की की और पिस्टल चमकाते हुए डराने का प्रयास किया. यह पूरा घटनाक्रम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गया है.